Employees News: सरकारी कर्मचारी करेंगे Work From Home... सरकार का बड़ा फैसला... आदेश जारी.....
Work From Home, Employees News, Government Issued Order Sri Lanka Work From Home Order: श्रीलंका (Sri Lanka) में पेट्रोल और डीजल के मौजूदा स्टॉक के कुछ ही दिनों में समाप्त होने का अनुमान है. श्रीलंका (Sri Lanka) सात दशकों में अपनी सबसे खराब वित्तीय उथल-पुथल से जूझ रहा है. अब श्रीलंका की सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को ईंधन की गंभीर कमी के कारण दो सप्ताह के लिए घर से काम करने का आदेश दिया गया है. (Work From Home, Employees News, Government Issued Order, Sri Lanka)




Work From Home, Employees News, Government Issued Order
Sri Lanka Work From Home Order: श्रीलंका (Sri Lanka) में पेट्रोल और डीजल के मौजूदा स्टॉक के कुछ ही दिनों में समाप्त होने का अनुमान है. श्रीलंका (Sri Lanka) सात दशकों में अपनी सबसे खराब वित्तीय उथल-पुथल से जूझ रहा है. अब श्रीलंका की सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को ईंधन की गंभीर कमी के कारण दो सप्ताह के लिए घर से काम करने का आदेश दिया गया है. (Work From Home, Employees News, Government Issued Order, Sri Lanka)
श्रीलंका लोक प्रशासन और गृह मंत्रालय ने कहा कि, “ईंधन आपूर्ति की गंभीर सीमा, कमजोर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली और निजी वाहनों का उपयोग करने में कठिनाई को ध्यान में रखते हुए यह सोमवार से कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की इजाजत दी जाती है’. सरकारी सर्कुलर में कहा गया है कि, इसके लगभग दस लाख सरकारी कर्मचारियों में से वो लोग, जो स्वास्थ्य सेवा से जुड़े हैं, वो ही अपने कार्यालय से ड्यूटी करेंगे. बाकी लोग अपने घरों से ही काम करेंगे. (Work From Home, Employees News, Government Issued Order, Sri Lanka)
इससे पहले श्रीलंका सरकार ने ने सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिकों के लिए चार-दिवसीय कार्य सप्ताह को भी मंजूरी दी थी, ताकि उन्हें ईंधन की कमी से निपटने में मदद मिल सके और उन्हें खेती करने में भी मदद मिल सके. इस सप्ताह देश भर में कई गैस स्टेशनों पर कई किलोमीटर तक फैली वाहनों की स्नैकिंग लाइनें बन गई हैं, जिससे कुछ लोग ईंधन के लिए 10 घंटे से अधिक समय तक इंतजार करते दिखे. (Work From Home, Employees News, Government Issued Order, Sri Lanka)