Lockdown: फिर लगा लॉकडाउन, 8 लाख लोग घरों में कैद, एक हफ्ते में मिले कई नए कोरोना केस, आदेश जारी, जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद....

Lockdown Order issued, new corona cases found, Lockdown in Wuhan: चीन में कोरोना संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है. चीन के वुहान शहर में तीन साल बाद फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस हफ्ते वुहान में कोरोना के 20 से 25 नए मामले दर्ज हुए हैं. चीन में जीरो कोविड नीति लागू है, इसलिए वहां तुरंत काबू करने के लिए लॉकडाउन व अन्य सख्त इंतजाम किए जाते हैं. जीरो कोविड नीति के तहत एक भी कोरोना संक्रमित मिलने पर पूरे इलाके में लॉकडाउन कर दिया जाता है. 

Lockdown: फिर लगा लॉकडाउन, 8 लाख लोग घरों में कैद, एक हफ्ते में मिले कई नए कोरोना केस, आदेश जारी, जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद....
Lockdown: फिर लगा लॉकडाउन, 8 लाख लोग घरों में कैद, एक हफ्ते में मिले कई नए कोरोना केस, आदेश जारी, जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद....

Lockdown Order issued, new corona cases found

Lockdown in Wuhan: चीन में कोरोना संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है. चीन के वुहान शहर में तीन साल बाद फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस हफ्ते वुहान में कोरोना के 20 से 25 नए मामले दर्ज हुए हैं. चीन में जीरो कोविड नीति लागू है, इसलिए वहां तुरंत काबू करने के लिए लॉकडाउन व अन्य सख्त इंतजाम किए जाते हैं. जीरो कोविड नीति के तहत एक भी कोरोना संक्रमित मिलने पर पूरे इलाके में लॉकडाउन कर दिया जाता है. 

 

वुहान में ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों की इमारतों को सील किया गया है. सोशल मीडिया में वुहान की स्थिति को लेकर तस्वीरें और पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इसके पहले चीन के चौथे सबसे बड़े शहर ग्वांगझोउ और उसकी राजधानी गुआंग्डोंग के भी कई इलाकों को सील किया जा चुका है. राजधानी बीजिंग के एक यूनिवर्सल रिसॉर्ट थीम पार्क को बंद कर दिया गया था. पार्क में एक व्यक्ति संक्रमित मिलने के बाद यह कदम उठाया गया.

 

तीसरे दिन भी 1,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए. बीते दो सप्ताह में वुहान में 240 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, इसलिए इस जिले के आठ लाख से ज्यादा लोगों को 30 अक्तूबर तक घरों में ही रहने का आदेश दिया है. वुहान में कोरोना वायरस का दुनिया का पहला मामला सामने आया था. 2019 में भी कोरोना का पहला केस मिलने के बाद वुहान में लॉकडाउन लगाया गया था. वुहान कोरोना के बाद पूरी दुनिया में चर्चित हो गया है.