Government Job 2022 : यहाँ 2212 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें आयु-पात्रता,ऐसे करें अप्लाई…देखे पूरी डिटेल…
इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 27 अक्टूबर से शुरू होकर अंतिम तारीख 11 नवंबर 2022 तक है। government job 2022 indian army has recruited 2212 posts




government job 2022 indian army has recruited 2212 posts
नया भारत डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, भारतीय सेना ने Various Group C Civilian पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना (Indian Army AOC Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 27 अक्टूबर से शुरू होकर अंतिम तारीख 11 नवंबर 2022 तक है।
भारतीय सेना की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से 2212 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को Various Group C Civilian पदों के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।(government job 2022 indian army has recruited 2212 posts)
पदों का नाम –
सामग्री सहायक (एमए)
फायरमैन
व्यापारी दोस्त
योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10th/ Diploma/ Graduation/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय सेना पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।(government job 2022 indian army has recruited 2212 posts)
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 – 27 वर्ष तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक दक्षता परीक्षा (pet), में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।(government job 2022 indian army has recruited 2212 posts)
वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी-
Tradesman Mate – Level 1 ₹18,000/- to ₹56,900/-
Fireman & Material Assistant – Level 2 ₹19,900/- to ₹63,200/-
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन शुल्क (Application Fees) –
कोई आवेदन शुल्क नहीं है।(government job 2022 indian army has recruited 2212 posts)