लूट के आरोपियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही...................... नयामुण्डा क्षेत्र में 8,000/-रूपये एवं मोबाईल का किया गया था लूट .......................

लूट के आरोपियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही...................... नयामुण्डा क्षेत्र में 8,000/-रूपये एवं मोबाईल का किया गया था लूट .......................
लूट के आरोपियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही...................... नयामुण्डा क्षेत्र में 8,000/-रूपये एवं मोबाईल का किया गया था लूट .......................

थाना बोधघाट अन्तर्गत की गई कार्यवाही

 

03 आरोपी , एवम् 01 किशोर बालक पर की गई कार्यवाही

 

आरोपी नयामुण्डा एवं महारानी वार्ड क्षेत्र के

 

बरामद 7400/-रूपये एवं चाकू 02 नग

 

घटना वृन्दावन कॉलोनी क्षेत्र का

 

जगदलपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना बोधघाट अन्तर्गत मारपीट लडाई झगड़ा कर लूट करने वाले 03आरोपियेां एवम् 01 किशोर बालक  पर  कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। 

 

विवरण :- दिनांक 26.10.2022 को ठाकुर कर्णप्रताप सिंह के साथ वृन्दावन कॉलोनी में 04 आरोपियों के द्वारा उसे चाकू दिखाकर 8,000/-रूपये एवं मोबाईल लूट लिया गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में आरोपियों के विरूद्ध धारा 392,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

 

प्रकरण में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में  टीम गठित कर माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था। दौरान अनुसंधान के ज्ञात हुआ कि मामले के संदेही नयामुण्डा क्षेत्र में देखे गए हैं  सूचना पर निरीक्षक लालजी सिन्हा, धनंजय सिन्हा एवं एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर नयामुण्डा की ओर रवाना किया।

 

उक्त टीम के द्वारा नयामुण्डा में संदेह के आधार पर 04 व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर जिन्होने अपना नाम (1) ऋतिक बघेल (2) सुजीत नाग (3) छोटू बघेल एवम् एक अन्य किशोर बालक सभी निवासी जगदलपुर का होना बताये। जिनसे पूछताछ करने पर जिन्होने ने दिनांक 26.10.2022 को प्रार्थी के साथ चाकू दिखाकर रूपये पैसे और मोबाईल की लूट की घटना कारित करना स्वीकार किये हैं। जिनके कब्जे से लूट किये गये राशि में से 7400/- रूपये नगद बरामद कर जप्त किया गया है। मामले में 03 आरोपियेां  को गिरफतार एवम् 01 किशोर बालक को निरुद्ध कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष भेजा जा रहा है। 

 

 

नाम आरोपी :-

  (01) ऋतिक बघेल पिता दयालू बघेल उम्र 21 वर्ष निवासी नयामुण्डा रविन्द्रनाथ टेगोर वार्ड जगदलपुर।

  (02) सुजीत नाग पिता परमानंद नाग उम्र 24 वर्ष निवासी नयामुण्डा रविन्द्रनाथ टेगोर वार्ड जगदलपुर।

  (03) छोटू बघेल पिता अनिल बघेल उम्र 27 वर्ष निवासी नयामुण्डा तिरंगा चौक जगदलपुर। 

 

 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक - लालजी सिन्हा, धनंजय सिन्हा, एमन साहू

उपनिरीक्षक - प्रमोद ठाकुर, 

प्र.आर. - उमेश चंदेल, लवण पानीग्राही, चोवादास गेंदले, पवन श्रीवास्तव, नितेश मेश्राम

आरक्षक - भूपेन्द्र नेताम, गोबरू कश्यप, मंगल कश्यप, गायत्री तारम