लखनपुर क्षेत्र के विभिन्न सहकारी समितियों में किसानों को अन्य फसल के लिए प्रोत्साहित करने उपलब्ध कराने हेतु किया जाएगा शिविर का आयोजन।




लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर विकासखंड के विभिन्न सहकारी समितियों में उप संचालक कृषि विभाग अंबिकापुर के जारी आदेशानुसार जमगला अमेरा, निम्हा, अमलभिटठी कुसमी चांदो में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें किसानों को धान के बदले अन्य फसल का उत्पादन करने के लिए ऋण उपलब्ध कराने हेतु समिति स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा जारी आदेश में बताया गया है कि मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देश अनुसार 18/ 5/ 2022 से लखनपुर के विभिन्न सहकारी समितियों में शिविर आयोजन कर धान के बदले अन्य फसलों को प्रोत्साहित करने हेतु किसानों को ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया जाना हैशिविर किया जाना है जिसमें 18 मई को लखनपुर में 19 मई को अमेरा में 20 मई को जमगला में 21 मई को निम्हा में 22 मई को कुन्नी में और 23 मई को अमलभिटठी 24 मई को चांदो के समिति में शिविर का आयोजन किया जाएगा