हाइड्रो पावर प्लांट पासल के स्थानीय मजदूरों ने अपनी सुविधाओं की मांग को लेकर एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - पासल हाइड्रो पॉवर प्लांट में कार्यरत स्थानीय मजदूरो ने कंपनी से सैफ्टी कीट, बीमा राशि, मासिक सैलरी बढ़ाए जाने सहित अन्य मांग लेकर गए तो कंपनी ने उन्हें कार्य से हटा दिया।जिससे मजदूर संगठित होकर अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह के नाम तहसील दार को ज्ञापन सौंपा है।
सौंपे गए ज्ञापन में मजदूरों ने बताया है कि कंपनी उन्हें लगभग 6 माह से मजदूर कार्यरत है जो सुरंग के अंदर काम करने के लिये अपनी सुरक्षा कीट के साथ उचित सैलरी एवं बीमा की मांग की थी। जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने मजदूरो को धमकाते हुये कहा कि तुम लोगों को काम करना है तो करो अन्यथा हम झारखंड से मजदूर लाकर काम करा लेंगे।
यह कहते हुए कंपनी के उच्च अधिकारियों ने 150 स्थानीय मजदूरों को काम करने से मना कर दिया । जिससे मजदूर क्षुब्ध होकर अपनी पीड़ा पत्र के माध्यम से भैयाथान के एसडीएम को बताते हुए अपनी मांगों को तत्काल पूरा किए जाने की मांग की है आगामी दिवस अगर कार्य पर नहीं लिया जाता है तो हम समस्त मजदूरगण धरना प्रदर्शन एवं कंपनी बंद करने हेतु बाध्य होने की बात कही है।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राजू प्रताप सिंह,सुनील साहू,शांतनु गोयल सहित शिवबालक,सतीश, शिवा यादव,वीरेंद्र कुशवाहा,बाबू खान,सुखनंदन,दामोदर दास,आशीष राजेश्वर,धनेश्वर राजवाड़े सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।