पंडित रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय में कैरियर गाइड लाइन कार्यक्रम का हुआ आयोजन...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - इस कार्यक्रम में करियर मार्गदर्शक के रूप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ओडगी के बैंक मैनेजर विशाल कुमार शर्मा एवम् ओडगी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यपक रंजीत सातपुते जी उपस्थित हुए ! इस कार्यक्रम में छात्र - छात्रो को करियर के विभिन्न क्षेत्र जैसे -UPSC,CGPSC,VYAPAM,SSC,RRB , RAILWAY आदि के बारे में विस्तार से बताया गया और अध्ययन हेतु उचित मार्गदर्शन भी दिया गया तथा शासन द्वारा चल रही अरुणोदय जैसी कोचिंग संस्थान के बारे में भी बताया गया मंच संचालन डॉ रविशंकर चौहान एवम् अजय महिलांगे द्वारा किया गया जिसमें स हायक प्राध्यापक रामकुमार , चोल साय, हुलेश मांझी, दिलीप लकड़ा, श्रवण कुमार संत कुमार, आश किरण मिंज, छात्र राहुल किंडो सूर्या यादव प्रभाकर सिह एवम् महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवम् छात्र - छात्राएं सम्मिलित हुए!