इंटक प्रदेश अध्यक्षकमल बांधे ने गरीब42 महिलाओं को बांटा साड़ी




रायपुर
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक प्रदेश अध्यक्षकमल बांधे द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर में गांव की अंत्यंत गरीब परिवार की42 महिलाओं को साड़ी प्रदान किया गया एवं उन सभी महिलाओं का आशीर्वाद लिया गया, श्री बांधने ने कहा कि आने वाले वर्षों में गांव की अधिक से अधिक जरूरतमंदों गरीब परिवार की माताओ बहनों का ज्यादा से ज्यादा संख्या में मदद कर सकूं, श्री बांधेद्वारा प्रतिवर्ष 1 मईमजदूर दिवस को एवं मांघी पूर्णिमा मेला बंगोली में सैकड़ो महिलाओं को साड़ी से एवं सैकड़ोंपुरुषों को साल श्री फल से सम्मानित किया जाता है उनके इस सराहनीय एवं पूण्य कार्य के लिए सुनील चौधरी, सेवक दास बर्मन, सोनू निर्मल कर, राकेश वर्मा रमेश साहू संतोष तिवारी यशवंत निषाद होरीचक्रधारी, बोधन दीवार विनोद वर्मा राम गोपाल नायक मदन वर्मा ह्यूमन साहू लखन कंडरा आदि लोगों ने बधाई दी है