बेमेतरा शहर में लगेगा पृथ्वीराज चौहान की भव्य आदमगज प्रतिमा:–विधायक आशीष छाबड़ा

बेमेतरा शहर में लगेगा पृथ्वीराज चौहान की भव्य आदमगज प्रतिमा:–विधायक आशीष छाबड़ा
बेमेतरा शहर में लगेगा पृथ्वीराज चौहान की भव्य आदमगज प्रतिमा:–विधायक आशीष छाबड़ा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज 5980 जिला बेमेतरा द्वारा आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल....

सर्वप्रथम पूरे विधिविधान से पूजा पाठ कर नारियल तोड़ भूमिपूजन किया गया...इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि  कहा की आज बड़ा हर्ष विषय है,राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज जिला बेमेतरा के द्वारा हिन्दू सम्राट पृथ्वी राज चौहान प्रतिमा स्थापना का भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया है,सबसे पहले आप सभी को बधाई हिन्दू सम्राट पृथ्वी राज चौहान के जीवन दर्शन को समाज के समक्ष रखना प्रशंसनीय कार्य है,पृथ्वीराज चौहान हमेशा ही राष्ट्रहित में अपना योगदान दिया,उनके विचारों को अधिक से अधिक प्रचारित प्रसारित करना चाहिए, युवाओं को उनके अदम्य साहस से प्रेरणा मिलती है, समाज को नई ऊर्जा व गति प्रदान करने में पृथ्वीराज चौहान की कार्यशैली प्रासंगिक है,क्षत्रिय समाज का गौरवपूर्ण इतिहास है,क्षत्रिय समाज के गौरवी पृथ्वीराज चौहान की गौरव गाथाएं आज भी प्रेरणा दे रही हैं, उनकी वीरगाथाओं से प्रेरणा लेकर सभी को राष्ट्र कल्याण में अपना योगदान करना चाहिए,वीरों के बलिदानों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए पृथ्वीराज चौहान के दिखाए मार्ग पर चलते हुए सभी को देश के विकास में अपना योगदान करना चाहिए,समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के प्रयास सभी को मिलजुल कर करने होंगे,प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य बड़ी तेजी से हो रहा है,साथ ही बेमेतरा शहर में भी जगह जगह चौक चौराहो का निर्माण कार्य चल रहा, सिघौरी में भक्त माता कर्मा चौक, रेस्ट हाऊस के पास भगवान परशुराम चौक,वार्ड 16 सिघौरी में छत्तीसगढ़ महतारी चौक,मंडी के पास महेश चौक एवं कोबिया में महाराणा प्रताप चौक का निर्माण कार्य चल रहा है साथ ही पियर्स चौक में बहुत जल्द भारत माता चौक का भी निर्माण कार्य होने वाला है,

इस अवसर पर बलराम सिंह चौहान अध्यक्ष राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज,मंगत साहू अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद बेमेतरा, मनोज शर्मा सभापति,रवि रजक,शंकर सिंह चौहान एल्डरमैन, घनस्याम सिंह चौहान, शेखरसिंह चौहान,जमुना सिंह चौहान,नोहर सिंह चौहान,उत्तम सिंह चौहान,भूवाल सिंह चौहान, देवेन्द्र सिंह चौहान, दाउराम सिंह चौहान, ईश्वरी सिंह चौहान, महेंद्र सिंह चौहान, मोहन सिंह चौहान, नीरजन सिंह चौहान, नारद सिंह चौहान, टिकेन्द्र सिंह चौहान,कल्याण सिंह चौहान, तुषार सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारीगण रहे उपस्थित