एकता ग्रुप बना गरीबों का फरिश्ता, कोरोना महामारी में हजारों बेसहारा लोगों की कर चुका हैं मदद

एकता ग्रुप बना गरीबों का फरिश्ता, कोरोना महामारी में हजारों बेसहारा लोगों की कर चुका हैं मदद

भीलवाड़ा/बदनोर। गरीबों की मदद ही सच्ची देश सेवा कही जाती है। समाज के प्रत्येक जिम्मेदार लोगों को अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों के उत्थान की पहल करनी चाहिए। बदनोर क्षेत्र से बन्ना सरकार एकता ग्रुप के जज्‍बे को हर कोई सलाम करता है।  कोरोना महामारी की पहली लहर से ही उन्होंने समाज सेवा का संकल्प लिया था. उनके द्वारा समानता का सम्मान सेवा के माध्यम से दुर्घटना में घायल व्‍यक्ति, विधवा, विकलांग, बीमार भिखारी,बेसहारा पीड़ित और अभावग्रस्त परिवारों के लिए सेवा   हरदम तत्पर रहते हैं ऐसे कई लोग शामिल हैं। जय बन्ना सरकार एकता ग्रुप मंगरा क्षेत्र बदनोर, से गौरभ सिसोदिया पिता देवेंद्र सिंह, उम्र 11 खेराटा, टॉडगढ़  पिछले दो साल से गौरव को ब्लड कैंसर से जूझ रहा था। अमदाबाद में काफी इलाज करवाने के बाद भी ठीक नहीं हुआ और अचानक दोनों आंखों की रोशनी चली गई जिससे वे अब कुछ भी नहीं देख पा रहा है पिता देवेंद्र सिंह ने काफी इलाज करवाया लेकिन अब वह इस बीमारी का इलाज करवाने में असंभव थे, देवेंद्र सिंह ने मगरे वासियों से अपने बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मदद के लिए गुहार लगाई, तो  समाजसेवी जय बन्ना सरकार एकता ग्रुप मगरा क्षेत्र तक पहुंचते ही बन्ना सरकार एकता ग्रुप संस्थापक सोल्जर राजपूत पिपली का बाडिया ने ग्रुप मैं इनके मदद के लिए चर्चा की। सभी लोगो ने मिलकर दो दिन में ₹26000 एकत्रित किये। यह ग्रुप हर दिन लोगों की मदद करता है।ग्रुप के अध्य्क्ष सरदार सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि समाज के भामाशाह और पूंजीपति लोग गरीब लोगों की मदद करने आगे आएं. उनके साथ ही उन्होंने समाज के लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल पालना की अपील भी की इनके साथ एकता ग्रुप के सदस्य देवेंद्र सिंह  संस्थापक सोल्जर राजपूत  सोनू चौहान लगेत खेड़ा भैरू सिंह  राजू सिंह नरबद खेड़ा सोल्जर राजपूत पिपली का बाडिया, कुनाल बन्ना सा कुकड़ा गढ़, दीपू बन्ना सा ग्रुप से सदस्य गरीब पीड़ित लोगों के लिए दिन रात खड़े रहते हैं।