मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रीपा का किया वर्चुअल लोकार्पण जिले के 49 हजार से अधिक किसानों के खाते में 39.55 करोड़ रुपये अंतरित
Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel virtually inaugurated RIPA, Rs 39.55 crore transferred to the accounts of more than 49 thousand farmers of the district




सरगुजा - अम्बिकापुर 25 मार्च 2023 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से जिले के 7 विकासखण्ड के 14 रीपा केन्द्रों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 4 किश्त की राशि जिले के 49 हजार 701 किसानों के खाते में 39 करोड़ 55 लाख, गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं के खाते में में 8 लाख 54 हजार 558 रुपये अंतरित किया गया। इसके साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का नगरीय क्षेत्रों में विस्तार, छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता वेब पोर्टल तथा सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण वेब पोर्टल का लांच किया गया। लुण्ड्रा विकासखंड के बटवाही गोठान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा रीपा का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
सीजी एमएससी के अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा विधानसभा मे समर्थन मूल्य में धान खरीदी 20 क्विंटल करने की घोषणा से जिले के किसान खुश हैं। गोठान में रीपा शुरू होने से समूह की महिलाओं के साथ ही युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने का अवसर मिलेगा। स्वरोजगार स्थापित करने में प्रशासन द्वारा आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने लोगां की आवश्यकता और मांग को देखते हुए कई घोषणाएं की और वे पूरे भी हो रहे हैं। बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति बीके उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने कहा कि रीपा से ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में पलायन रुकेगी तथा शहरों में रोजगार का दबाव भी कम होगा कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि प्रथम चरण में जिले के सभी 7 विकासखण्ड में 2 के मान से 14 रीपा की शुरुआत की गई है। रीपा की संख्या धीरे-धीरे बढाई जाएगी। इससे ग्रामीण उद्यमिता को बढावा मिलेगा। समूह की महिलाओं के अतिरिक्त कोई भी निजी व्यक्ति रीपा में उद्यम स्थापित कर सकता है।
इस अवसर पर - मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री इरफान सिद्दीकी, तेल घानी बोर्ड के सदस्य श्री लक्ष्मी गुप्ता, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य श्री संजय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, डीएफओ श्री पंकज कमल, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, पार्षद श्री द्वितेंद्र मिश्रा, श्री दीपक मिश्रा, दुर्गेश गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।