कटघोरा क्षेत्र की सभी दुकानें इस दिन रहेगी बंद,खुले पाये जाने पर होगी कार्यवाही,इनको मिली खोलने की छूट,देखे पूरी जानकारी........




नयाभारत कोरबा 11जून 2022 नगर पालिका परिषद कटघोरा क्षेत्र के सभी प्रकार के स्थायी एवं अस्थायी दुकानों को पूर्व की भांति प्रत्येक मंगलवार को बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है। एसडीएम कटघोरा कौशल तेंदुलकर ने बताया कि आज सरकार तुंहर द्वार शिविर में मंगलवार को दुकान बंद रखे जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए थे। प्राप्त आवेदन पर कार्यवाही करते हुए दुकान मंगलवार को बंद रखे जाने का निर्णय नगर पालिका परिषद कटघोरा द्वारा लिया गया है। नगर पालिका कटघोरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा जारी आम सूचना में प्रत्येक मंगलवार को समस्त दुकानों को बंद रखना सुनिश्चित करने कहा गया है। स्वास्थ्य सेवायें, फल - सब्जियों एवं दुग्ध सप्लाई की दुकानें प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। बंद दिवस को दुकान खाले जाने पर नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा।