पी.डबल्यू.डी.ई/एम.डिविजन जगदलपुर द्वारा कांकेर जिले के गोविंदपुर मे तात्कालीन सी.एम के सभा मे बहाए लाखों रुपय tower ac 4t,ac duct,led fiting 200wt,cfl,tower, plug point जैसे कई सामग्री का आएं बाएं रेट देकर लाखों का बनाए बिल जांच का विषय - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

पी.डबल्यू.डी.ई/एम.डिविजन जगदलपुर द्वारा कांकेर जिले के गोविंदपुर मे तात्कालीन सी.एम के सभा मे बहाए लाखों रुपय tower ac 4t,ac duct,led fiting 200wt,cfl,tower, plug point जैसे कई सामग्री का आएं बाएं रेट देकर लाखों का बनाए बिल जांच का विषय - नरेन्द्र भवानी /आप नेता
पी.डबल्यू.डी.ई/एम.डिविजन जगदलपुर द्वारा कांकेर जिले के गोविंदपुर मे तात्कालीन सी.एम के सभा मे बहाए लाखों रुपय tower ac 4t,ac duct,led fiting 200wt,cfl,tower, plug point जैसे कई सामग्री का आएं बाएं रेट देकर लाखों का बनाए बिल जांच का विषय - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

पी.डबल्यू.डी.ई/एम.डिविजन जगदलपुर द्वारा कांकेर जिले के गोविंदपुर मे तात्कालीन सी.एम के सभा मे बहाए लाखों रुपय tower ac 4t,ac duct,led fiting 200wt,cfl,tower, plug point जैसे कई सामग्री का आएं बाएं रेट देकर लाखों का बनाए बिल जांच का विषय - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

पी.डबल्यू.डी.ई/एम.डिविजन जगदलपुर द्वारा कांकेर जिले के गोविंदपुर मे तात्कालीन सी.एम के सभा मे लगभग 50 लाख से जय्दा का किये खर्च बिजली सामग्री led बल्प, cfl, ac, बटन स्विच जैसे अन्य सामग्री की खरीदी रेट से भी जय्दा दर लगाकर किये एजेंसी को भुगतान,जांच का विषय - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की पूर्व मे भी हमने पी.डबल्यू. डी. ई /एम डिविजन जगदलपुर द्वारा आदरणीय प्रियंका गांधी के सभा मे हुवे फिजूल लाखों के खर्च पर जिला प्रशासन से किये जांच की मांग पर कोई ना कोई जांच हुवा और ना कोई कार्यवाही जिसके बाद मामले पर हमने सुचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त अधिकार द्वारा विभाग को आवेदन दें दिया हैँ यह मामला अभी ख़त्म हुवा ही नहीं और दूसरा मामला आ गया सामने !

नरेन्द्र भवानी ने पी.डबल्यू. डी. ई /एम डिविजन जगदलपुर विभाग के सम्बंधित मुख्य अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुवे दुबारा एक और मामला उजागर करते हुवे बताया हैँ की कांकेर जिले के गोविंदपुर मे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सभा मे बिजली सामग्री कार्यो के मात्र नाम पर 5000000 लगभग पचास लाख रुपय तक खर्च कर दिया गए बिलिंग अनुसार वह सामान जो मार्केट वाजब दर पर प्राप्त हो जाता हैँ वही समान बिलिंग अनुसार डबल टीबल रेट दर्शा कर लाखों का रुपय भुगतान कर दिया गया ! जैसे एयर कूलर लगभग सभा मे 262 नग स्तेमाल किया गया जिसका भाड़ा प्रत्येक कूलर का 445400 चार लाख पैंतालिस हजार हो गया भुगतान,टावर ac 20 नग लगभग 195040 एक लाख पचास हजार चालिस रुपए का हुवा भुगतान, इसी प्रकार led, cfl, केबल, स्विच, एच डी एम आई केबल जैसे अन्य बहुत से बिजली सम्बंधित सामग्री का बिल जांच का विषय हैँ !

नरेंद्र भवानी कहा जल्द ही जगदलपुर लाल बाग मे हुवे आदरणीय प्रियंका गांधी जी के सभा का खर्च पर,व कांकेर जिले के गोविंदपुर मे पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल जी के सभा के खर्च पर बिलिंग अनुसार जांच हेतु अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण देव से मिलकर मामले मे जांच हेतु आवेदन देकर, पी.डबल्यू. डी. ई /एम डिविजन जगदलपुर विभाग के सम्बंधित मुख्य अधिकारियों के कार्यो पर जांच एवं कार्यवाही हेतु करूँगा अपील दूंगा ज्ञापन क्यूंकि पूर्व मे भी जिला प्रशासन को आवेदन दिया जा चूका है मिडिया के माध्यम से कई बार इस मामले पर बयान जारी किया हैँ बावजूद आरोप पर कोई कार्यवाही नहीं मतलब आरोप सही !