दीपावली के शुभ अवसर पर अनुकूलदेव वार्ड में स्थित माता काली मंदिर में पूजा एवं भंडारा में ,बस्तर में सुख शांति,समृद्धि ,धार्मिक सौहाद्र की मांग की प्राथना को लेकर मां काली का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे मुक्ति मोर्चा व जोगी कांग्रेस के नेता नवनीत चांद - संगीता सरकार

दीपावली के शुभ अवसर पर अनुकूलदेव वार्ड में स्थित माता काली मंदिर में पूजा एवं भंडारा में ,बस्तर में सुख शांति,समृद्धि ,धार्मिक सौहाद्र की मांग की प्राथना को लेकर मां काली का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे मुक्ति मोर्चा व जोगी कांग्रेस के नेता नवनीत चांद - संगीता सरकार
दीपावली के शुभ अवसर पर अनुकूलदेव वार्ड में स्थित माता काली मंदिर में पूजा एवं भंडारा में ,बस्तर में सुख शांति,समृद्धि ,धार्मिक सौहाद्र की मांग की प्राथना को लेकर मां काली का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे मुक्ति मोर्चा व जोगी कांग्रेस के नेता नवनीत चांद - संगीता सरकार

जगदलपुर। दीपावली की शुभ अवसर पर बागली समाज के द्वारा मां काली की पूजा अर्चना ,भंडारा में श्रद्धालुओं की सेवा अवसर मिला सौभाग्य की बात, मां का आशीर्वाद सभी बस्तर वाशियो बना रहे ताकि सभी के सयुक्त संघर्ष से श्रेष्ठ बस्तर का निर्माण हो सके यही कामना है - नवनीत चांद

इस कार्यक्रम में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में किशन सरकार,संगीता सरकार,संतोष सिंह,नीलकंठ दास, भवानी सोनी, किरण देवांगन,आदित्य मंगराज,राजू महंत एवं बंगाली समाज के विवेकांद पूजा समिति अनुकूलदेव वार्ड सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।