201 कोबरा बटालियन बल द्वारा ग्राम चिंतलनार सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

201 कोबरा बटालियन बल द्वारा ग्राम चिंतलनार सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया
201 कोबरा बटालियन बल द्वारा ग्राम चिंतलनार सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

सुकमा:-सुकमा जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब सुरक्षाबलों और ग्रामीणों के बीच आपसी तालमेल और विश्वास दिखने लगा है। ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच आपसी सौहार्द स्थापित होने के कारण आज अति संवेदनशील नक्सल ग्रस्त थाना चिंतलनार क्षेत्रांतर्गत कैम्प चिंतलनार में 201 कोबरा बटालियन के कमांडेन्ट सौमित्र रॉय के निर्देशन में अभिजीत सिंह राठौर के मौजूदगी में। सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया 

जिसमें ग्राम तीमापुरम, बड़ी मारपल्ली, छोटी मोरपल्ली व अन्य गाँवों के ग्रामीणों को साड़ी लुंगी, गमछा, बच्चों के लिए लेखन सामग्री तथा खेलकूद सामग्री आदि का आवंटन किया गया, जिसे पाकर गामीण व बच्चे अत्यंत खुश एवं प्रफुल्लित नजर आए।

ज्ञात हो कि सरकार द्वारा सुरक्षाबलों और ग्रामीणों के बीच बेहतर तालमेल के लिए कोबरा, सीआरपीएफ समय-समय पर इस तरह के आयोजन करती रहती है जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को जरूरत की सामग्री मुहैया कराई जाती है। इस दौरान श्री सौमित्र रॉय कमांडेन्ट 201 कोबरा द्वारा ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं भी जानी जिसमें इलाके के सैकड़ो ग्रामीण महिला, पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे।