गरुड़ पुराण में जीवन को जीने के सही तरीकों के बारे में बताया गया है. जिनके नियमों का पालन करके हम अपने जीवन के सभी कष्टों को दूर कर सकते हैं.
Garuda Purana has been told about the right ways to live life.




NBL, 28/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Garuda Purana has been told about the right ways to live life. By following whose rules we can remove all the troubles of our life.
हिंदू धर्म में 18 पुराणों में से एक गरुड़ पुराण का भी विशेष महत्व है. कहते हैं कि गरुड़ पुराण में जीवन को जीने के सही तरीकों के बारे में बताया गया है. जिनके नियमों का पालन करके हम अपने जीवन के सभी कष्टों को दूर कर सकते हैं, पढ़े विस्तार से...
गरुड़ पुराण में नीति और नियम के अलावा यथार्थ से रुबरु कराया गया है. इसमें लिखी बातों का अनुसरण करके लोग अपने जीवन को सरल बना सकते हैं और सभी संकटों को दूर कर सकते हैं. ज्योतिषशास्त्र और गरुड़ पुराण में शुभ-अशुभ आदतें बताई गई हैं, तो यदि आपको भी घर में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान. 1. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नहाने के बाद बाथरूम गंदा छोड़ना बहुत गलत माना जाता है.
इससे दुर्भाग्य बढ़ता है और इसकी वजह से ही चंद्र और राहु-केतु के दोष उत्पन्न होते हैं. 2. ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा पानी का कारक ग्रह माना जाता है और बाथरूम जल तत्व से संबंधित है. इसलिए बाथरूम में पानी का फिजूल बहना कुंडली में चंद्रमा को कमजोर करता है.
3. वास्तु दोष बढ़ने की वजह से घर में नकारात्मकता बढ़ती है। नकारात्मकता की वजह से घर में रहने वाले लोगों के विचार भी नकारात्मक हो जाते हैं और आप तरक्की नहीं कर पाते हैं. 4. घर में गंदगी वाली जगह खासकर बाथरूम में गंदगी होने पर राहु-केतु के दोष बढ़ने लगते हैं. राहु-केतु छाया ग्रह हैं और दोनों हमेशा वक्री रहते हैं. इसकी वजह से किसी भी व्यक्ति की किस्मत रातोंरात बदल सकती है, इसलिए इनके दोषों से दूर रहें.