CG- प्रेमिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: प्रेमी अपनी प्रेमिका पर बना रहा था ये दबाव.... युवक से परेशान होकर युवती लगाई फांसी.... आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के जुर्म में प्रेमी गया जेल.... मामला जान हो जाएंगे हैरान.....
Troubled by the youth the girl hanged the youth went to jail for abetting her suicide




...
रायगढ़। युवक अपनी कथित प्रेमिका पर शादी करने का दबाव बना रहा था। युवक से परेशान होकर युवती फांसी लगा ली। आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के जुर्म में युवक जेल गया है। थाना चक्रधरनगर क्षेत्र की रहने वाली 24 वर्षीय युवती के मर्ग जांच पर पाया गया कि उसके कथित प्रेमी शुभम शर्मा (26 वर्ष) मुंगलीपाली, थाना बरमकेला द्वारा युवती पर शादी का दबाव बनाकर उसे मानसिक रूप से परेशान करने से युवती अपने मकान में चुनरी से फांसी लगाकर मौत हो गई थी। आरोपी शुभम शर्मा को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मर्ग जांच दौरान मृतिका के परिजन बताये कि वर्ष 2012 से मृतिका से शुभम शर्मा उसके ज्यादा करीबी था। युवती की शादी अन्य के साथ तय होने की बात सुनकर शुभम शर्मा दिनांक 05/02/2022 को युवती को अन्य के साथ शादी करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिया था, यह बात अपने परिजनों को युवती बताई थी। शुभम शर्मा युवती के घर आया और काफी देर उससे बातचीत किया उसके मोबाइल पर रखे फोटो दिखाकर शादी के लिए दबाव डालते हुये मानसिक रूप से प्रताडित किया।
शुभम के जाने के बाद युवती चुनरी को फांसी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली। आरोपी शुभम शर्मा पिता सत्य प्रकाश शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मुंगलीपाली, थाना बरमकेला को आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने के अपराध में रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है।