बिग CG न्यूज: चपरासी ने कर दिया 8 लाख का फ्रॉड.... किसानों को डेबिट कार्ड देने की जगह, खुद ही रजिस्टर में एंट्री कर एक्टिवेट किए.... फिर ATM से निकाले रुपए.... और फिर हुआ ये.... चपरासी गिरफ्तार.....

बिग CG न्यूज: चपरासी ने कर दिया 8 लाख का फ्रॉड.... किसानों को डेबिट कार्ड देने की जगह, खुद ही रजिस्टर में एंट्री कर एक्टिवेट किए.... फिर ATM से निकाले रुपए.... और फिर हुआ ये.... चपरासी गिरफ्तार.....

रायगढ़। धोखाधड़ी के दो मामलो में आरोपी से नकदी ₹7,95,510 की जप्ती की गई है। आरोपी सेवा सहकारी समिति में भृत्य है। पिछले दो साल से लगातार रकम निकाल रहा था। सहकारी समिति के चपरासी ने करीब 8 लाख रुपए का फ्रॉड कर दिया। शातिर चपरासी से किसानों को डेबिट कार्ड देने की जगह खुद ही उसे एक्टिवेट कर ATM से रुपए निकाल लिए। बिना OTP के खाते से रुपए निकलने पर किसानों ने बैंक कर्मचारियों पर संदेह जताया तो जूटमिल चौकी पुलिस आरोपी तक पहुंची। 

 

          

नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तरकेला निवासी हीरालाल चौधरी द्वारा ATM से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर 5,45,510 रूपये निकाले जाने तथा ग्राम ननसिया, जूटमिल निवासी अश्वनी कुमार पटेल द्वारा ATM से अज्ञात 2,50,000 रूपये व्यक्ति द्वारा निकाल लिये जाने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । दोनों ही प्रार्थी के छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित शाखा रायगढ छ.ग. (अपेक्स बैंक) में खाता है । अपेक्स बैंक से जारी किया हुआ पास बुक मिला है । खाता में खरीफ फसल धान की विक्रय की राशि प्रत्येक वर्ष जमा होता है । 

          

          

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि रूपये आहरण का कोई भी मैसेज मोबाईल पर नहीं आया है और न ही किसी प्रकार का कोई ओटीपी आया था । शंका है कि छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित शाखा रायगढ छ.ग. (अपेक्स बैंक) के शाखा प्रबंधक एवं संबंधित पदाधिकारी कर्मचारी एवं सेवा सहकारी तरकेला के प्रबंधक एवं संबंधित कर्मचारी की मिलीभगत से किसी अज्ञात ब्यक्ति द्वारा इनके नाम से जारी एटीएम कार्ड से कुल 7,95,510 रूपये का आहरण कर गबन किया गया है।  नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन पर थाना सिटी कोतवाली (चौकी जूटमिल) में अप.क्र. 908/2021 एवं 937/2021 धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

 

         

अपेक्स बैंक एवं सेवा सहकारी तरकेला के प्रबंधक एवं कर्मचारियों से कड़ी पूछताछ कर CCTV फुटेज प्राप्त कर जांच में जुटे प्रथम दृष्टिया सेवा सहकारी तरकेला के भृत्य धनीराम पटेल निवासी तरकेला  की भूमिका संदिग्ध लगने पर उसे हिकम्मतअमली से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल किया और बताया कि वर्ष 2009 से संविदा बतौर सेवा सहकारी तरकेला में भृत्य का काम कर रहा है । नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक बैंक द्वारा खाताधारकों को ATM वितरण करने  रजिस्टर में उनके नाम दर्ज कर ATM को एक्टिवेट कराने का काम करना जानता था । 

 

दोनों प्रार्थी के ATM को धनीराम अपने पास रखकर पैसा निकालना शुरू किया जब इसे आभास हुआ कि रूपये निकालने पर प्रार्थीगण के मोबाइल पर मैसेज नहीं जा रहा है तो पिछले दो साल से अलग-अलग ATM से कुल 7,95,510 रूपये निकालकर घर में छिपा रखा था । नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक जूटमिल पुलिस आरोपी से नकदी 7,95,510 रूपये तथा वारदात में प्रयुक्त मोटर सायकल  CG 13 R-8451, एक गमछा (जिससे मुंह छिपाया करता था) को बरामद किया गया है । आरोपी धनीराम पटेल पिता हेमराम पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी तरकेला चौकी जूटमिल थाना कोतवाली द्वारा अकेले ही घटना को अंजाम देना तथा किसी और की अपराध में संलिप्तता से इंकार किया गया है, आरोपी को रिमांड पर भेजा जा रहा है ।