पिटाई का खौफनाक VIDEO: डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या.... जल्दी दम न तोड़े इसलिए बीच-बीच में पिलाते रहे पानी.... पानी पिला-पिला कर मारा.... VIDEO देख दहल जाएगा दिल.......

पिटाई का खौफनाक VIDEO: डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या.... जल्दी दम न तोड़े इसलिए बीच-बीच में पिलाते रहे पानी.... पानी पिला-पिला कर मारा.... VIDEO देख दहल जाएगा दिल.......


डेस्क। बेरहमी से लाठी-डंडे बरसाने का वीडियो सामने आया है। हमले में घायल छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वायरल वीडियो में बदमाश हमला करने के साथ ही बीच-बीच में छात्र को पानी भी पिलाते दिख रहे हैं। दिल दहला देने वाला वीडियो हरियाणा के महेंद्रगढ़ का है। एक युवक पर बेरहमी से डंडे से हमला किया जा रहा है। आरोपी घटना का वीडियो भी बना रहे हैं। इससे पता चलता है कि वे कितने बेखौफ हैं। घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। आरोपियों ने बर्बरता की सारी हदें पर कर दीं। युवक महेंद्रगढ़ से काम कर लौट रहा था। 

रास्ते में रोककर युवक की पिटाई की गई। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी सांसें थम गईं। मृतक युवक गौरव (18) गांव बवाना का रहने वाला था। मालड़ा गांव में नहर के पास बदमाशों ने उसकी बाइक को रुकवाया और जमकर पिटाई की। पुलिस को दी शिकायत में पिता देवेंद्र ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी आपसी कहासुनी होने के कारण उसके बेटे के साथ मारपीट की गई है। गौरव के पिता ने बताया कि शनिवार को वह घर पर ही थे। इसी दौरान फोन आया कि गौरव के साथ मारपीट की जा रही है। वह अपने पिता यानि युवक के दादा कृष्ण के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां कुछ लोग गौरव को पीट रहे थे। बीच-बचाव कर गौरव को उन्होंने छुड़वाया। 

युवक रहम की भीख मांग रहा था लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। लगातार उस पर डंडों से वार किया जा रहा था। इस दौरान आरोपी उसे गोली मारने की भी बात कह रहे हैं। आरोपी पानी की बोतल मंगवाते हैं और युवक के नहीं पीने पर जबरदस्ती पिलाते हैं। इनकार करने पर कई युवक फिर से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर देते हैं। मारपीट के कारण गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस दौरान सभी आरोपी घटनास्थल पर ही मौजूद थे। पुलिस ने मृतक के पिता देवेंद्र के बयान पर रवि उर्फ लंगड़ा, मोहन, अजय, प्रीतम, सुखदेव उर्फ भानजा व फुकरा के अलावा 10 अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने शिकायत पर चार नामजद व 10 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।