OMG VIDEO: स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने मारी भीषण टक्कर.... ट्रक की भीषण टक्कर के बाद कुछ ही सेकंड में खड़ी हुई महिला.... चमत्कार देख यकीन नहीं कर पाएंगे आप.... बाल-बाल बची स्कूटी सवार महिला.... देखें VIDEO.....

Video of road accident viral in social media VIDEO Woman life saved road accident truck hit hard surprised see miracle

OMG VIDEO: स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने मारी भीषण टक्कर.... ट्रक की भीषण टक्कर के बाद कुछ ही सेकंड में खड़ी हुई महिला.... चमत्कार देख यकीन नहीं कर पाएंगे आप.... बाल-बाल बची स्कूटी सवार महिला.... देखें VIDEO.....

...

Video of road accident viral in social media: सोशल मीडिया पर एक सड़क दुर्घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूटी सवार महिला को भीषण रोड एक्सीडेंट में बाल-बाल बचते देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को चमत्कारिक रूप से खतरनाक सड़क हादसे में जिंदा बचते देखा जा रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक महिला स्कूटी लेकर सड़क पार करने की कोशिश कर रही होती है। इसी दौरान सामने से आ रहा ट्रक फुल स्पीड में आते हुए महिला की स्कूटी को हिट कर देता है। जिसके बाद महिला हवा में उड़ते दिखाई देती है। 

 

वीडियो को ट्विटर पर शेयर करने के साथ ही जानकारी दी गई है कि मणिपाल के पास पेरमपल्ली इलाके में यह हादसा उस वक्त हुआ। जब महिला दूध लेकर वापस घर की ओर जा रही थी। वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला पहले सड़क किनारे खड़े होकर वाहनों के निकलने का इंतजार करती है। तभी उसके सामने एक बस आकर रुक जाती है, जिसके कारण वह उसके पीछे से आने वाले वाहन को नहीं देख पाती है। जिसके बाद वह अपनी स्कूटी को तेजी से चला कर सड़क पार करती है। तभी दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से उसकी भिडंत हो जाती है। 

 

फिलहाल सड़क हादसे में महिला की जान बच गई है। सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख यूजर्स सड़क पर चलते समय सावधानी बरतने की अपील करते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ का मानना है कि इस सड़क हादसे में महिला की गलती थी, उनका कहना है कि महिला को पहले सड़क के दोनों ओर देख कर ही वाहन को सड़क पर लाना चाहिए था। फिलहाल वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क हादसा काफी भयानक था, जिसमें महिला की स्कूटी के अगले पहिए के परखच्चे उड़ जाते हैं।