किसानों के लिए अच्छी खबर: पीएम मोदी आज इतने बजे किसानों के खाते में भेजेंगे 2000 रुपये.... जान लें ये बात नहीं तो लटक जाएगा पैसा.... ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम.....




डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 9 अगस्त 2021 को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'पीएम किसान सम्मान निधि' योजना की अगली किश्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान किसान लाभार्थियों से वार्तालाप करेंगे और राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को अगली किस्त के रूप में 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित करेंगे।
पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को 2000 रुपये की 3 किस्तों में साल में 6000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। 8वीं किस्त 14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया था। उल्लेखनीय है कि कई किसान ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनके खाते में पैसे नहीं आये। इन किसानों के डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी की वजह से ऐसा हो रहा है। यदि आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है और आपको पैसे नहीं मिले हैं तो आप अपने आवेदन के स्टेटस को एक बार चेक करने का काम करें।
पीएम किसान स्कीम : ऐसे करें चेक और ये है सामाधान
-PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें।
-इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
-आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज कर दें और इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करने का काम करें।
-यदि आपका केवल नाम गलत दर्ज है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक करने में सक्षम हैं।
-यदि कोई और गलती है तो इसके लिए आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करने का काम करें।
-इसे अलावा वेबसाइट पर दिए गए Helpdesk ऑप्शन पर क्लिक करके आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद जो भी गलतियां हैं, उन्हें सुधार करने में सक्षम हैं। जैसे आधार नंबर में सुधार, स्पेलिंग में गलती ऐसी तमाम गलतियों को ठीक आप आसानी से कर सकते हैं। आपके पैसे क्यों खाते में नहीं भेजे गये हैं, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी, ताकि आप गलतियों को सुधार कर सकें।