जून 2022 में बैंक की छुट्टियां: जून का नया महीना आने वाला है और जून में बैंक 12 दिनों के लिए बंद होने जा रहे हैं,यहां देखे छुट्टीयों की पूरी लिस्ट.

Bank Holidays in June 2022: The new month of June is about to come and banks

जून 2022 में बैंक की छुट्टियां: जून का नया महीना आने वाला है और जून में बैंक 12 दिनों के लिए बंद होने जा रहे हैं,यहां देखे छुट्टीयों की पूरी लिस्ट.
जून 2022 में बैंक की छुट्टियां: जून का नया महीना आने वाला है और जून में बैंक 12 दिनों के लिए बंद होने जा रहे हैं,यहां देखे छुट्टीयों की पूरी लिस्ट.

NBL, 23/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. Bank Holidays in June 2022: The new month of June is about to come and banks are going to be closed for 12 days in June, see the complete list of holidays here.

Bank Holidays in June 2022: नया महीना जून आने वाला है और जून में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी बैंक से संबंधित कोई भी जरूरी काम हो तो जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करें, पढ़े विस्तार से... 

इनमें त्योहार होने के नाते में मात्र छह छुट्टियां हैं। इनमें से 4 रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार की छुट्टियां होंगी।

बैंक बंद रहने के कराण बैकिंग संबंधित जैसे- चेकबुक, पासबुक, एटीएम और अकाउंट और ट्रांजेक्शन के काम प्रभावित हो सकते है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन (Online Transaction) सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm, इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) समेत काम सेवाएं जारी रहेगी।

दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है। इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं। आइए जानते हैं जून में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

जून महीने में इस-इस दिन बैंक रहेंगे बंद

1- 2 जून (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस - हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना

2- 3 जून (शुक्रवार): श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस - पंजाब

3- 5 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

4- 11 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार बैंक अवकाश

5- 12 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

6- 14 जून (मंगलवार): पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती - उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब

7- 15 जून (बुधवार): राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन - उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर

8- 19 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

9- 22 जून (बुधवार): खारची पूजा - त्रिपुरा

10- 25 जून (शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश

11- 26 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

12- 30 जून (बुधवार): रेमना नी - मिजोरम।