छोटे शेयर का बड़ा कमाल: 4 रुपए वाले शेयर की बढ़ी खरीदारी.... अडानी का नाम जुड़ते ही परफॉर्मेंस ने चौंकाया.... जानिए 4 रूपए वाला ऐसा कौन सा शेयर है जो Adani के हाथ लगाते ही सोना बन गया.... भाव जानकर चौंक जाएंगे आप.....
Big wonder of small shares increased buying of shares of Rs 4 performance surprised




...
डेस्क। HDIL के शेयर पर अपर सर्किट लग गया। बीते 2 मार्च को कंपनी का शेयर भाव 4.01 रुपए पर था, जो 52 सप्ताह का निचला स्तर है। अब शेयर का भाव बढ़कर 5.23 रुपए पर आ गया है। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 247.90 करोड़ रुपए है। HDIL के वित्तीय लेनदार इस संकटग्रस्त रियल्टी फर्म का दिवाला कार्यवाही के माध्यम से अधिग्रहण करने के विषय पर चर्चा करेंगे।
पिछले फरवरी महीने एचडीआईएल ने सूचित किया था कि उसके समाधान पेशेवरों को कंपनी के अधिग्रहण के लिए नौ आवेदकों की ओर से 16 बोलियां मिली हैं। अडानी समूह के अलावा अन्य आवेदकों में शारदा कंस्ट्रक्शन एंड कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बी-राइट रियल एस्टेट लिमिटेड, अर्बन अफोर्डेबल हाउसिंग एलएलपी, टोस्कानो इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और देव लैंड एंड हाउसिंग लिमिटेड शामिल हैं।