आज मस्तूरी में अलग-अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों ने गवाई अपनी जान एक गंभीर अवस्था में बिलासपुर रेफर पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी में आज दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी सुबह तकरीबन 6:00 बजे के आसपास फोर लाइन पर लावर खनिज चौकी के पास माजदा गाड़ी से ईट लेकर बिलासपुर की ओर जा रहे ड्राईवर महेंद्र साहू पिता भारत साहू उम्र 29 वर्ष रवीन्द्र साहू पिता अर्जुन साहू उम्र 19 वर्ष निवासी परसदा वेद दोनों की मौके पर मौत हो गई वहीं एक अन्य टीगेश् कुमार मरावी पिता मनहरन गंभीर हालत में बिलासपुर रिफर किए गए बताया जाता है कि टेलर से जोरदार भिड़ंत के कारण हुआ हादसा वहीं दूसरे सड़क हादसे में टिकारी के पास बाइक और बोलेरो में ज़बरदस्त भिड़ंत हुई जिसमें बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों ही बोलेरो सवार सलामत है वही दोनों ही बाइक सवारों की मौत हो गई जिसमें रणवीर (शानू)मरकाम पिता चितरंजन मरकाम धनराज कौशल पिता कुलदीप कौशल निवासी डोड़की मस्तूरी के बताये जा रहे है वही बोलेरो सवार ससहा तरफ का बताया जा रहा है