CG SP ट्रांसफर BIG ब्रेकिंगः राज्य सरकार ने जारी किया आदेश....... रायपुर , दुर्ग, जिलों के SP बदले.... वही ये IPS बनाए गए उप पुलिस महानिरीक्षक…जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखें पूरी लिस्ट....

CG SP ट्रांसफर BIG ब्रेकिंगः राज्य सरकार ने जारी किया आदेश....... रायपुर , दुर्ग, जिलों के SP बदले.... वही ये IPS बनाए गए उप पुलिस महानिरीक्षक…जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखें पूरी लिस्ट....

 

 

 

 

रायपुर।देर रात जारी एक आदेश में तीन अहम बदलाव हुए हैं। राजधानी पुलिस की कप्तानी अब प्रशांत अग्रवाल को सौंपी गई है बता दें कि प्रशांत अग्रवाल इससे पहले बिलासपुर, राजनांदगांव , जांजगीर चांपा, बीजापुर, बलौदाबाजार और दुर्ग में बतौर एसपी रह चुके हैं. इसके पहले वे दुर्ग में एसपी के पद पर पदस्थ थे. 

 

जबकि अब तक कप्तान रहे अजय यादव को पीएचक्यू भेजा गया है। वहीं दुर्ग के कप्तान अब बद्री नारायण मीणा होंगे।

 

 रायपुर के एसपी का तबादला हुआ है. रायपुर के SP बदले गए देर रात 3 IPS अफसरों का तबादला हुआ कड़क मिजाज के IPS होंगे दुर्ग के नए SP होंगे ।

 

वहीं अजय कुमार यादव को उप महानिरीक्षक बनाया गया है.

 

 


 

देखे आदेश