CG में इंडियन आर्मी के जवान से मारपीट: मां को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा था भारतीय थल सेना का जवान.... ऑटो चालक और उसके साथियों ने की फौजी और बुजुर्ग मां-बाप से मारपीट.... दो आरोपी सहित एक अपचारी बालक गिरफ्तार.....




...
रायपुर। भारतीय थल सेना के जवान से मार-पीट करने वाले दो आरोपी सहित एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है। रायपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट के कुछ ही घण्टों में मार-पीट करने वाले दो आरोपियों एवं एक अपचारी बालक की गिरफ्तारी की गई। किशोर कुमार तिवारी अपने माता जी के उपचार के लिए मित्तल अस्पताल की ओर जा रहा था, तभी मोवा अंडर ब्रिज के पास आटो चालक रांग साईड से आटो चलाते हुए आगे बढ़ा जिसे प्रार्थी द्वारा आराम से आटो चलाओ बोल कर मित्तल अस्पताल की ओर चला गया।
मित्तल अस्पताल के पास प्रार्थी अपने गाडी से उतर रहा था, तभी आटो चालक अपनी साथियों के साथ आकर प्रार्थी को माँ बहन की गंदी गंदी गॉली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर एक राय होकर हाथ मुक्का से मार-पीट कर चोट पहुचाये मार पीट को देख कर प्रार्थी के माता पिता बिच बचाव किये बिच बचाव के दौरान उन दोनों को भी चोटे आयी कि रिपोर्ट पर थाना पंडरी में अप. क्र. 23/22 धारा 294,323, 506, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया।
विवेचना दौरान घटना स्थल के पास लगे सीसीटीव्ही फुटेज देख कर रायपुर पुलिस द्वारा आरोपियों का पहचान किया जाकर प्रकरण में आरोपी (1) आसीफ अली पिता दादा अली उम्र 20 वर्ष निवासी प्रेम नगर मोवा (2) अब्दुल शाहिल पिता अब्दुल रहमान उम्र 23 वर्ष निवासी अमन नगर मोवा एवं एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।