CG मानवता शर्मसार: नाबालिग बेटी कुंवारी मां बनी तो नानी ने अस्पताल में ही कर दिया सौदा.... खरीदार की पहले से 5 बेटियां.... 7 दिन के नवजात को 70 हजार में बेचा.... फिर जो हुआ.... नानी और खरीदार गिरफ्तार......




अंबिकापुर। 7 दिन के दुधमुहे बच्चे को 70 हजार रुपए के लिए उसकी नानी ने ही बेच दिया। इतना ही नहीं खरीदने वाले आरोपी ने बच्चे को इसलिए खरीद लिए, क्योंकि उसका पास लड़का नहीं था और उसकी 5 बेटियां थीं। अब पुलिस ने नानी और खरीदार को गिरफ्तार कर लिया है। सूरजपुर निवासी रोशन राजवाड़े 5 बेटियां हो चुकी थीं। मां ने पैसों के लालच में मेरे बेटे को 70 हजार में उन्हें दे दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता की मां समेत 2 को गिरफ्तार किया है।
मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना अंबिकापुर की है। लुंड्रा इलाके की रहने वाली पीड़िता ने 30 जून को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में बच्चे को जन्म दिया था। इस दौरान उसकी मां संतोषी बाई भी उसके साथ थी। चूंकि नाबालिग की डिलीवरी मेजर ऑपरेशन से हुई थी। इसलिए नाबालिग का इलाज अस्पताल में ही किया जा रहा था। इस बीच अस्पताल में ही रोशन की पत्नी की भी डिलीवरी हुई थी और उसकी पत्नी ने लगातार 5वीं बच्ची को जन्म दिया था।
इस बात से सूरजपुर निवासी रोशन परेशान था। इसके बाद रोशन और संतोषी बाई को संपर्क हुआ और संतोषी ने बच्चे को बेचने 70 हजार रुपए में सौदा तय कर दिया। फिर बच्चे को रोशन को बेच दिया। ऑपरेशन की वजह से नाबालिग की हालत गंभीर थी, लेकिन उसकी हालत जैसी ही ठीक हुई उसने अपने बच्चे के बारे में पूछना शुरू किया तो उसकी मां ने कहा कि आईसीयू में रखा गया है।
हालत ठीक थी इसलिए अस्पताल से नाबालिग की छूट्टी कर दी गई। जब मां-बेटी घर लौटने लगे तब नाबालिग की मां संतोषी बाई ने पूरे मामले की जानकारी नाबालिग को दी। फिर पीड़िता ने पूरे मामले को लेकर इसकी शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता की मां और रोशन को सोमवार को गिरफ्तार किया है।