CG VIDEO: जिला पंचायत अध्यक्ष और BJP सदस्य के पति जमाए थे महफिल.... जिला पंचायत अध्यक्ष के चेंबर में दिनदहाड़े जुआ.... पत्नी मीटिंग में थी.... अध्यक्ष पति ने चेंबर में ही जमा ली बादशाह-बेगम की महफिल.... पीछे था 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' का बोर्ड.... मचा हड़कंप.... देखें VIDEO......
Gambling in broad daylight in the district panchayat president chamber the wife was in the meeting




..........
डेस्क : अभी अभी एक सोशल मीडिया में एक विडियो vairal जमकर हो रहा है । कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी जिला पंचायत सदस्य के पति साथियों के संग महफिल जमाए बैठे हुए थे। हाथों में ताश लिए दांव लग रहा था और पीछे बोर्ड लगा था 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़'। यह नजारा था जिला पंचायत अध्यक्ष के कमरे का।इस दौरान पत्रकार पहुंचे तो सभी कैमरे में कैद हो गए। पत्रकारों ने बात करनी चाहिए तो कह दिया जाइए, नहीं बोलते। कुछ पत्रकार जिला पंचायत भवन में अध्यक्ष यनीता यश्वंत चंद्रा से मिलने पहुंचे। अध्यक्षा जी तो नहीं मिली, लेकिन कमरे में दाखिल होते ही सब हैरान रह गए। सामने ताश-पत्तों के साथ जुए की महफिल जमी थी और इस महफिल को जमाए हुए थे अध्यक्षा जी के पति यश्वंत चंद्रा और सदस्य सुष्मिता सिंह के पति सुमित प्रताप सिंह। उनके साथ तीन अन्य लोग भी इस खेल में शामिल हार-जीत के लिए दांव लगा रहे थे।
यहां आज सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक में शामिल होने जिला पंचायत सीईओं के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष यानिता यशवंत चंद्रा और सभापति के साथ सदस्य शामिल थे। पंचायत भवन के सभागार में एक ओर बैठक चल रही थी, वही दूसरी तरफ अध्यक्ष का चेंबर खाली होते ही अध्यक्ष पति यशवंत चंद्रा अपने तीन दोस्तों के साथ टेबल पर ताश पत्ती बिछाकर जुआ खेलने लगे।
यह देख कुछ पत्रकारों ने कैमरा ऑन किया और उसे शूट करने लगे। इस पर जुआ खेल रहे लोगों ने सिर उठाकर देखा, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। वह फिर से अपने खेल में मस्त हो गए। इस पर एक पत्रकार ने उनसे कहा कि बाइट दे दीजिए, लेकिन अध्यक्ष के पति टशन में रहे। पत्ते बांटते हुए बोले- नहीं देते जाइए और फिर अपने खेल में लग गए। उनके पीछे ऑफिस का क्लर्क चुपचाप अपना काम करता रहा।
इसकी जानकारी जैसे ही मीडिया को मिली तो मीडिया के लोग जिला पंचायत अध्यक्ष के चेंबर में कैमरा ऑन करके पहुंचे, तो नजारा चौकाने वाला था। मीडिया और कैमरो को देखने के बाद अध्यक्ष पति यशवंत चंद्रा ने ताश खेलना स्वीकार किया। इस मामले पर उनसे उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनके साथियों ने कैमरे के सामने ही कोई बात नही करने की बात कहते हुए ये कह दिया कि मैं एक आम नागरिक हूं यहां तास खेलने आता हूं। मीडिया द्वारा लिये गये इस विडियो के सामने आने के बाद अब हड़कंप मचा हुआ है। इस पूरे मामले पर जिला पंचायत सीईओं गजेंद्र सिह ठाकुर से मोबाईल पर संपर्क कर उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होने कॉल रिसीव नही किया।पूरे मामले पर प्रशासन का पक्ष अभी तक नही आ सका है।
इस पूरे मामले से जिला पंचायत के CEO गजेंद्र ठाकुर ने अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने कहा कि सामान्य सभा की बैठक चल रही थी। अभी वहां से आया हूं। मुझे इस बारे में आप लोगोंे से ही अभी पता चल रहा है। मामले की जांच करा लेंगे, उसके बाद निर्णय लेंगे।