बिग CG न्यूज: IG का बड़ा एक्शन..... TI, SI और कॉन्स्टेबल लाइन अटैच.... अचानक निरीक्षण पर निकले IG.... घंटों थाना में ही बिताया.... लापरवाही पर जमकर लगाई फटकार.... फिर गंभीर लापरवाही देख कर दिया ये....




बिलासपुर 5 जुलाई 2021। आईजी रतनलाल डांगी ने टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार, एसआई रमेश पटेल और आरक्षक राहुल सिंह को लाइन अटैच कर दिया है। बिलासपर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी सोमवार को अचानक शहर के सिविल थाने पहुंच गए। सिविल लाइन थाना में कई घंटे बिताए। इस दौरान उन्हें कई मामलों में काफी लापरवाही भी देखने मिले। जिसके चलते उन्हें सख्त रवैया अफनाया। जमकर फटकार लगाई। 3 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक रतनलाल डांगी सोमवार को निरीक्षण के लिए सिविल लाइन थाना पहुंचे थे। यहां उन्होंने काफी समय बिताया और पुलिस कर्मियों से लगातार उनके काम के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने रिपोर्ट लिखने वाले पुलिस वालों से भी बात की। वहीं पुराने मामले में क्या प्रोग्रेस है इस पर भी चर्चा की। लेकिन कई मामलों में उन्हें गंभीर लापरवाही देखने को मिले। जिसके कारण उन्होंने तीन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर दी है।
आईजी ने अपनी जांच में पाया कि टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार का काम काफी लचर है। जिसके चलते उन्हें तत्काल सिविला लाइन थाना से हटाकर रक्षित केंद्र भेजा गया है। वहीं आईजी ने निरीक्षण किया तब पता चला कि एसआई रमेश पटेल के पास लंबे समय से केस डायरियां पड़ी हुई हैंं। काम में काफी लापरवाही बरते जा रही है। जिसके बाद उनके खिलाफ भी एक्शन लिया गया है। इस प्रकार आरक्षक राहुल सिंह के सिविल लाइन थाना में 2015 से काम कर रहा है। जो नियम के खिलाफ है। इसी के चलते उन्हें भी तत्काल सिविल लाइन थाना से हटा दिया गया है।
आदेश में पुलिस महानिरीक्षक ने कहा है कि थाने के मालखाने में अनेक मर्ग प्रकरणों के जप्त व्हीसरा लंबे समय से एफ. एस. एल जांच के लिये न भेजकर लंबित रखा गया है। व्हीसरा समय पर जांच के नहीं भेजा जाना अत्यंत आपत्तिजनक है । इस संबंध में विस्तृत जांच नगर पुलिस अधीक्षक से कराई जाकर दोषी अधिकारी / कर्मचारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायें । अब तत्काल सभी जप्त व्हीसरा एफएसएल परीक्षण हेतु भेजा जाना सुनिश्चित करें।
उप निरीक्षक रमेश पटेल के पास अनेको केस डायरियां लंबे समय से लंबित रहना पाया गया जो कि उसके विवेचना के प्रति गंभीर उदासीनता एवं संदिग्ध आचरण को प्रदर्शित करता है । अतः उप निरीक्षक को तत्काल थाने से हटाकर लाईन सम्बद्ध किया जाता है। उप निरी, के पास लंबित सभी विवेचना कार्य दूसरे अधिकारियों को सौपकर शीघ्र निराकरण कराया जावे ।
आरक्षक राहुल सिंह, कमांक 681 वर्ष 2015 से थाना सिविल लाईन में पदस्थ रहना पाया गया जो नियमानुसार उचित नहीं है । आरक्षक को तत्काल थाना सिविल लाईन से हटाकर रक्षित केन्द्र पदस्थ किया जाता है ।
थाने में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति अत्यंत असंतोषजनक पाया गया, प्रायः सभी विवेचकों के पास शिकायत जांच अनावश्यक लंबित रहना पाया गया । इस विषय में थाना प्रभारी का अपने स्टॉफ पर किसी भी प्रकार नियंत्रण नहीं होना पाया गया। इस कार्य की भी राजपत्रित अधिकारी से समीक्षा करावें एवं सुधार लावें।
थाने में अधिकारी / कर्मचारी के मध्य कार्य वितरण असमान ढंग से किया गया है जिसमे किसी अधिकारी के पास अत्यधिक कार्य है तो किसी के पास न्यूनतम कार्य है । इसमें सुधार लाया जावे ।
उपरोक्तानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार का कार्य प्रदर्शन अत्यंत लचर पाया गया अतः तत्काल उन्हें थाना सिविल लाईन से हटाकर रक्षित केन्द्र सम्बद्ध किया जाता है ।