Ex CM की मर्सिडीज कार का एक्सीडेंट.... कार क्षतिग्रस्त.... कार को टक्कर मारने के बाद युवती बोली- 'सॉरी मैम'.... गाड़ी को टक्कर मार युवती पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री के घर.... पूर्व CM ने कहा, 'चिन्ता मत करो, नहीं होगी कोई कार्रवाई'......
The former chief minister Mercedes was hit by the girl car The girl apologized then the former CM said




...
Vasundhara Raje Accident: राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर थाने में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की कार का एक्सीडेंट हो गया। पूर्व सीएम को चोट नहीं आई है। यह हादसा बियानी काॅलेज के पास हुआ। कार एक युवती चला रही थी। पूर्व मुख्यमंत्री राजे को देखकर युवती घबरा गई। इस पर राजे ने युवती को कार सही चलाने की सलाह देते हुए समझाया। हादसे के बाद देर शाम युवती अपने पिता के साथ वसुंधरा राजे के घर पहुंची। जहां राजे ने युवती को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि चिन्ता मत करो, तुम पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।
इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को युवती पर कार्रवाई न करने के भी निर्देश दिए। वसुंधरा से मिले दुलार के बाद घबराई युवती की जान में जान आई। वसुंधरा राजे किसी कार्य से जयपुर के विद्याधरनगर पहुंची थीं। वापस लौटते समय बियानी कॉलेज के पास घूमाव के दौरान राजे की मर्सडीज कार को एक दूसरी कार ने टक्कर मार दी। अचानक हुए इस हादसे से वसुंधरा राजे भी काफी डर गई थी। राजे कार के आगे वाली सीट पर बैठी थी और टक्कर मारने वाली कार भी राजे के पास वाले गेट से आकर भिड़ी थी। राजे की कार के दायीं तरफ वाला गेट काफी क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद विद्याधर नगर थाना पुलिस और दुर्घटना पुलिस मौके पर पहुंची। राजे की कार को टक्कर मारने वाली कार को एक युवती चला रही थी। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती काफी घबरा गई थी। वह वसुंधरा राजे से माफी मांगने लगी। राजे ने घबराई युवती को माफ कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को कार्रवाई के लिए राजे ने मना कर दिया। राजे ने युवती से कहा कि अब वह ध्यान से कार चलाया करें। अचानक सड़क पर ना आएं। युवती ने राजे की बात मानते हुए कहा कि वे हमेशा ध्यान से कार चलाएंगी।