CG- कपड़ा व्यापारी गिरफ्तार: लिवइन में रहकर किया रेप.... शादी की बात आई तो दिया धोखा.... 4 साल तक शादी का प्रलोभन देकर बनाए संबंध.... युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार......
Accused of raping girl arrested After living in livin for 4 years the girl cheated




...
दुर्ग। कपड़ा व्यवसायी ने युवती को शादी का झांसा देकर लगातार 4 साल तक शारीरिक संबंध बनाया। जब शादी की बात आई तो मुकर गया। युवती ने युवक के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कपड़ा व्यापारी के खिलाफ पुलिस ने युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
युवती ने आरोप लगाया है कि वह दोनों 4 सालों तक लिवइन रिलेशनशिप रहा। इस दौरान आरोपी ने युवती का कई बार शारीरिक शोषण किया। बाद में जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने मना कर दिया। तकियापार निवासी कपड़ा व्यापारी शाजिद खान (24 साल) की 23 वर्षीय युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान हुई थी।
इसेक बाद दोनों की फोन पर बात होने लगी। आरोपी ने उसे अपने प्रेमजाल में ऐसा फंसाया कि उसके शादी के झूठे प्रलोभन में युवती आ गई और अपने परिवार को को छोड़कर उसके साथ लिवइन में रहने लगी। चार सालों तक दोनों एक साथ रहे। इस दौरान आरोपी युवती का शारीरिक शोषण करता रहा।
जब युवती को लगा कि कई साल बीत गई हैं और शाजिद शादी करने की बात कहने पर टाल मटोल कर रहा है तो उसने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया। इस पर उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती दुर्ग कोतवाली थाने पहुंची। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)(एन), 506 के तहत जुर्म दर्ज किया।