जहाजपुर मार्ग से अगर निकलना है तो बदमाशों को देनी पड़ेगी रंगदारी???

जहाजपुर मार्ग से अगर निकलना है तो बदमाशों को देनी पड़ेगी रंगदारी???

-सरियों से लैस बदमाशों ने माइंस मालिक जुनेजा की निजी कार के चटकाए शीशे

-भीलवाड़ा जैसे शांत जिले को आखिर किसकी लगी नजर 

-शहर सहित जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद  

-रोजाना एक नई वारदात को दे रहे अंजाम

-फायरिंग, रंगदारी, जानलेवा हमले जैसे अपराधों का बढ़ रहा ग्राफ

 

(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वो फायरिंग, मारपीट, जानलेवा हमला सहित गाड़ी के शीशे तोड़ने जैसी वारदातें करने से बिल्कुल पीछे नहीं हट रहे है, ऐसा ही एक मामला सोमवार रात को सामने आया है, जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में जहाजपुर रोड पर एक ढाबे पर तीन बदमाशों ने माइंस मालिक की लग्जरी गाड़ी पर सरिये से हमला कर अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की की।  वारदात से चौराहे पर अफरा- तफरी मच गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। माइंस मालिक रविंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि साथी भवानी सिंह  के साथ सोमवार शाम को चैनपुरिया स्थित माइंस से भीलवाडा लौट रहे थे, जहाजपुर रोड पर होटल पर चाय पीने रुके थे, उस दौरान  करीब 3 युवकों ने अभद्रता की। नजरअंदाज करने पर धक्का-मुक्की की। देखते ही देखते मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई, सरियों से लैस तीनो बदमाशों ने जुनेजा की निजी इनोवा कार पर वार कर शीशे  तोड़ दिए। वहीं माइंस मालिक को धमकी देते हुए तीनो बदमाश वारदात कर भाग निकले, पीड़ित ने तीनों युवकों के खिलाफ कोटडी थाने में रिपोर्ट दी है, पुलिस मामले की जांच में जुटी। 
अस्पष्ट सूत्रों के अनुसार कई मामला रंगदारी का तो नहीं?????


इनका कहना है 

सोमवार शाम को साथी के साथ कोटडी चौराए पर चाय पीने के लिए एक होटल पर बैठा हुआ था, मेरी निजी कार पिछले कुछ देर से वहीं खड़ी हुई थी, एक अन्य कार में सवार होकर 3 बदमाश आए, जिन्होंने मुझसे अभद्रता करते हुए गाली-गलौच कर हाथापाई की, वहीं इस मार्ग से निकलने के लिए 50 हज़ार रुपए की रंगदारी की मांग की, मना करने पर धमकी देते हुए मेरी निजी कार के कांच तोड़ दिए। 

रविंद्र सिंह जुनेजा 
(पीड़ित खान मालिक)