CG ब्रेकिंग :- CM भूपेश दिल्ली से रायपुर के लिए हुए रवाना….KC.बेणुगोपाल से मुलाकात के बाद सीधे एयरपोर्ट पहुँचे CM भूपेश……सिंहदेव की अभी चल रही है चर्चा,कल राहुल से की थी मुलाक़ात…..

CG ब्रेकिंग :- CM भूपेश दिल्ली से रायपुर  के लिए हुए रवाना….KC.बेणुगोपाल से मुलाकात के बाद सीधे एयरपोर्ट पहुँचे CM भूपेश……सिंहदेव की अभी चल रही है चर्चा,कल राहुल से की थी मुलाक़ात…..

 

डेस्क :- छत्तीसगढ़ की सत्ता के लिए दिल्ली में कांग्रेस के दो दिग्गजों का संघर्ष जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है। बताया जा रहा है स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी वेणुगोपाल से मिलेंगे।

 

इससे पहले दोनों नेताओं ने कल राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

 

 

पहले CM पहुंचे कांग्रेस मुख्यालय

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार सुबह 11.15 बजे के करीब कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। वहां पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के कक्ष में उनकी बैठक चली। दोनों नेताओं के बीच बातचीत का ब्यौरा नहीं मिल पाया है। टीएस सिंहदेव भी दिल्ली में ही मौजूद हैं।

 

अब से कुछ देर बाद 3 बजकर 45 बजे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां वो मीडिया से बातचीत भी करेंगे। हालांकि टीएस सिंहेदव कब रायपुर लौटेंगे, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं सामने आ पायी है।

 

 

विधायक के आरोप लगाते ही विवाद ने तूल पकड़ा

 

 

 

छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनाने के फॉर्मूले की चर्चा के बीच पिछले महीनों के दौरान लिए गए कुछ फैसलों से विवाद बढ़ा है। सरकार ने जून में ढाई साल पूरे किए। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। शुरुआत में इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साफ शब्दों में कहते रहे कि इस तरह का कोई फॉर्मूला मौजूद नहीं है।