बिग न्यूज: BB Ki Vines वाले मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के माता-पिता का कोरोना से निधन..... YouTuber ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ”क्या मैं एक अच्छा बेटा था?”......

बिग न्यूज: BB Ki Vines वाले मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के माता-पिता का कोरोना से निधन..... YouTuber ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ”क्या मैं एक अच्छा बेटा था?”......

नई दिल्ली। मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के माता-पिता दोनों का निधन कोविड के वजह से हो गया है। यूट्यूबर ने अब से कुछ देर पहले ही इस खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिस वजह से उनके फैंस बेहद टूट गए हैं। 

 


मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम ने कहा की "कोविड के कारण मेरी दोनों जीवन रेखाएं चली गईं। आई और बाबा के बिना कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा। एक महिने में सब बिखर चुका है। घर, सपने, सब कुछ। मेरी आई मेरे पास नहीं है, बाबा मेरे साथ नहीं है। अब शुरू से जीना सीखना पड़ेगा। मन नहीं कर रहा। क्या मैं एक अच्छा बेटा था? क्या मैंने उन्हें बचाने के लिए काफी कुछ किया? मुझे इन सवालों के साथ हमेशा के लिए जीना होगा। उन्हें फिर से देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। काश वो दिन जल्दी आए।"

 


भुवन बाम दिल्ली के एक भारतीय हास्य कलाकार, गायक, गीतकार और यूट्यूब व्यक्तित्व हैं। उन्हें उनके यूट्यूब कॉमेडी चैनल बीबी की वाइन्स के लिए जाना जाता है। भुवन 2018 में १० मिलियन सब्सक्राइबर को पार करने वाले अमित भड़ाना के साथ पहले भारतीय यूट्यूबर बने थे। भुवन बाम का जन्म 22 जनवरी 1994 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक (प्रारम्भिक) शिक्षा ग्रीन फील्ड्स स्कूल, दिल्ली से की और शहीद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। भुवन बाम ने अपने करियर की शुरुआत एक संगीतकार के रूप में रेस्त्राँ में की और बाद में उन्होंने खुद के गानों की रचना शुरू की।

 

भुवन बाम ने अपने इंटरनेट करियर की शुरुआत एक न्यूज रिपोर्टर के व्यंग्यात्मक वीडियो से की, जिसने कश्मीर बाढ़ के कारण एक महिला से अपने बेटे की मौत के बारे में असंवेदनशील सवाल पूछा, जिसे फेसबुक पर लगभग १५ विचार मिले। उनका पहला वीडियो पाकिस्तान में वायरल हुआ, जिसने जून 2015 में बाम को अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाने के लिए प्रेरित किया।