BIG ब्रेकिंग: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मिलेंगे CM भूपेश बघेल से.... सीएम गहलोत आज पहुंच रहे रायपुर.... एयरपोर्ट से सीधे जाएंगे CM हाउस.... इस मुद्दे पर अफसरों से भी होगी चर्चा.....
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot coming Raipur today Bhupesh Baghel




..
रायपुर। बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज रायपुर आ रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान से विशेष विमान के जरिए 2 बजे के करीब रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएम भूपेश बघेल और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के लिए रवाना होंगे। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच कोयले की आपूर्ति को लेकर चल रही बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत हो सकती है।
दोनों सीएम परसा कोयला ब्लॉक के दूसरे चरण से राजस्थान को कोयले की निरंतर आपूर्ति पर समाधान की उम्मीद तलाशेंगे। हालांकि परसा कोयला ब्लॉक को लेकर छत्तीसगढ़ के वन विभाग ने अभी तक अपनी मंजूरी नहीं दी है। राजस्थान मुख्य रूप से थर्मल बिजली के उत्पादन के लिए आवश्यक कोयले के लिए मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ पर निर्भर है। राजस्थान को छत्तीसगढ़ का कोल ब्लॉक आवंटित हुआ है। मगर छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाओं को देखते छत्तीसगढ़ सरकार ने कोयला देने से इंकार कर दिया है। मामला कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी तक भी पहुंचा था।
इसको लेकर कुछ दिन पहले राहुल और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में दिल्ली में अशोक गहलोत और भूपेश बघेल की बैठक हुई। इसके बाद गहलोत अब कोयले के लिए फरियाद करने सीधे रायपुर आ रहे हैं। समझा जाता है, दिल्ली में हुई बैठक के बाद किसी फार्मूले के तहत गहलोत का छत्तीसगढ़ दौरा तय हुआ होगा। करीब 6 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वापस जयपुर के लिए रवाना होंगे।