हरी शेवा धाम उदासीन आश्रम में मनाया बसंत पंचमी उत्सव




(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। हरी शेवा धाम उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती एवं भगवान श्री श्रीचंद्र जी महाराज का पूजन अभिषेक वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया। संत मायाराम ने बताया कि, सभी ने अपने सद्गुरु को पुष्पमाला, इत्र, केसर, टीका चंदन पीला रंग लगाकर खुशी एवं उमंग व्यक्त की तथा एक-दूसरे को उत्सव की बधाई दी। श्री श्रीचंद्र भगवान एवं सतगुरु की मूर्तियों का का विशेष श्रृंगार किया गया एवं मंदिर को सुसज्जित किया गया। इस अवसर पर पूजन अर्चन-सत्संग-कीर्तन हुआ। संत मायाराम ने सतगुरु बाबा शेवाराम साहब जी का प्रिय भजन लाल गुलाल वसंत ऋतु आई रे गाते हुए उन्हें याद किया। इस अवसर पर आश्रम के संत राजाराम, संत जगतराम, रमेश नेभनानी सहित अनुयायियों ने बसंत पंचमी पर्व मनाया।