भेड़िया का आतंक 8 बच्चे सहित एक महिला को बनाया शिकार मौत 6 में से 4 आदमखोर पकड़े गए 2 की सरगर्मी से चल रही तलाश पढ़े पूरी ख़बर




45 दिनों में 6 भेड़ियों ने अब तक कुल 9 लोगों की जान ले ली है, जिसमें 8 बच्चे और 1 महिला भी शामिल थी। हालांकि,उत्तर प्रदेश (यूपी) की बहराइच में आदमखोर भेड़िए के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली और प्रशासन से लेकर शासन ने जमकर दौड़ लगाई पकड़े गए 4 आदम खोर भेड़िया अब भी दो की तलाश जारी
हालांकि, योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद खुद यूपी के पर्यावरण मंत्री हरकत में आए और खुद मौके पर पहुंचे थे।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों कुल 6 भेड़िया का आतंक जारी हैं,इस क्रम में वो अब तक कुल 9 लोग शिकार हो चुके हैं। हाल में भेड़ियों के झुंड ने एक बच्चे को भी उठा लिया और सुबह मां को पता चला कि उनके बेटे की लाश खेतों में है। एक अधिकारी ने बताया कि भेड़ियों ने सोमवार और मंगलवार की आधी रात को खैरीघाट के छतरपुर में तीन,छह और नौ साल के तीन बच्चों पर हमला किया।
अधिकारी ने बताया कि टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही भेड़िये पास के गांव रायपुर में पहुंच गए थे,जहां उन्होंने एक पांच वर्षीय बच्चे पर हमला किया और उसे उसके माता-पिता के घर से उठा ले गए। पिछले दो महीनों में इस क्षेत्र में इसी तरह के हमलों में अब तक 8 बच्चों और एक महिला सहित नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी के मंत्री डॉ.अरुण सक्सेना ने बुधवार को बहराइच के महसी विकास खंड के अंतर्गत आने वाले गांव सिसईया चूणमणि के मजरा कोलैला पहुंचें। जहां पर भेड़िये ने हमला कर एक महिला की हत्या कर दी थी। गांव में भेड़िये का आतंक बना हुआ है। बीते डेढ़ महीने में भेड़िये के हमले में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिले के महसी विधान सभा क्षेत्र के कुछ गांव बीते दो माह से आदम खोर भेड़िए ने आतंक मचा रखा है और अब तक आधा दर्जन से अधिक बच्चो को अपना निवाला बना चुका है। आतंकी भेड़िया घरों से बच्चों को रात में उठा ले जा रहा हैं जिस पर योगी सरकार ने संज्ञान लेते हुए ऐक्शन लिया और 6 में से चार भेड़िए पकड़े जा चुके हैं!