रायपुर छ.ग: खबर के माध्यम से हम आपको 29 अप्रैल को होने वाले प्रमुख आयोजनों से अवगत करा रहे हैं। रमजान के अलविदा जुमा (शुक्रवार) पर दोपहर में नमाज पढ़ी जाएगी.

Raipur Chhattisgarh: Through the news, we are informing you about the major events.

रायपुर छ.ग: खबर के माध्यम से हम आपको 29 अप्रैल को होने वाले प्रमुख आयोजनों से अवगत करा रहे हैं। रमजान के अलविदा जुमा (शुक्रवार) पर दोपहर में नमाज पढ़ी जाएगी.
रायपुर छ.ग: खबर के माध्यम से हम आपको 29 अप्रैल को होने वाले प्रमुख आयोजनों से अवगत करा रहे हैं। रमजान के अलविदा जुमा (शुक्रवार) पर दोपहर में नमाज पढ़ी जाएगी.

NBL, 29/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Raipur Chhattisgarh: Through the news, we are informing you about the major events to be held on April 29, definitely read.

रायपुर। इस खबर के माध्यम से हम आपको 29 अप्रैल को होने वाले प्रमुख आयोजनों से अवगत करा रहे हैं। रमजान के अलविदा जुमा (शुक्रवार) पर दोपहर में नमाज पढ़ी जाएगी, पढ़े विस्तार से... 

देश में संचालित 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों और 32 स्वामी आत्मानंद हिन्दी उत्कृष्ट माध्यम विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक 29 अप्रैल को मंत्रालय महानदी भवन रायपुर में आयोजित की गई है।

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डा. आलोक शुक्ला इन स्कूलों की समीक्षा दो चरणों में करेंगे।

प्रथम चरण में प्रात: 11 बजे से बस्तर और सरगुजा संभाग सहित जांजगीर, सक्ती और मुंगेली शिक्षा जिलों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (सेजेस) विद्यालयों की समस्त आनलाइन एंट्री, रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति एवं नियुक्ति की कार्रवाई, विद्यार्थियों के एडमिशन के संबंध में समीक्षा होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं।

इसके लिए रायपुर में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पं. रविशंकर शुक्ल विवि की अलग-अलग कक्षाओं की आनलाइन परीक्षाएं जारी रहेगी। परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक आयोजित होगी, वहीं कापियों को कालेजों में दोपहर तीन बजे तक जमा किया जा सकेगा। बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल पर मितानिनों का प्रदर्शन जारी रहेगा।

कार्यक्रमों के संक्षिप्त विवरण

सेहरी : रोजेदार घर-घर में सेहरी करके मुस्लिम भाई रोजे की शुरुआत करेंगे - सुबह - चार बजे से

सफाई व्यवस्था निरीक्षण : नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न् वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण सुबह सात बजे से।

रोका-छेका : नगर निगम के नेतृत्व में मुख्य सड़कों पर रोका-छेका अभियान- सुबह आठ बजे से।

वार्षिक परीक्षा : पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक आनलाइन परीक्षाएं- सुबह 8 बजे

कोविड फालो-अप कैंप : राज्य स्तरीय पोस्ट कोविड फालो-अप कैंप पंडरी स्थित रायपुर जिला अस्पताल में सुबह नौ बजे से।

बच्चों का टीकाकरण : पंडरी जिला अस्पताल में 12 से 14 साल के बच्चों को टीकाकरण सुबह नौ-बजे से।

किसान प्रदर्शन : नवा रायपुर में किसान कल्याण समिति का आठ सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन सुबह-10 बजे से।

सीबीएसई की परीक्षा : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं-12वीं की परीक्षा - सुबह 10:30 बजे से

बैठक : मंत्रालय में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक - सुबह 11 बजे से

धरना : बूढ़ापारा धरना स्थल पर मितानित संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन - सुबह-11 बजे से।

जांच : निगम जोन कार्यालय द्वारा विभिन्न इलाकों में पंप से पानी खींचने को लेकर टीम रवाना शाम 5 बजे से।