अर्द्ध चेटीचंड पर चढ़ा झंडा, भजन कीर्तन के बाद निकली शोभायात्रा




भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर सेवा समिति पूज्य झूलेलाल मंदिर न्यू हाऊसिंग मे सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल साहेब के निर्वाण दिवस अर्द्ध चेटीचंड पर मंदिर दादी कलादेवी सखरानी, दादी लीलादेवी पंजवानी, दादी रुक्मिणी देवी लखवानी ने वैदिक मंत्रोचार कर ध्वजरोहण किया। समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया कि, ध्वजारोहण के पश्चात मंदिर महिला मण्डल ने भजन कीर्तन कर नृत्य किया। मंदिर अध्यक्ष राजकुमार टहलानी ने बताया की भजन कीर्तन के बाद श्रद्धालुओं को तहरी कोयर का प्रसाद वितरण किया। सवा बारह बजे बहराणा साहेब की तैयारी कर पवित्र ज्योत प्रज्वलित करके बेवाण न्यू हाऊसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर की गलियों से घूम कर शाम को सिन्धुनगर संत कंवर रम सर्कल पर स्थित कुएं पर पल्ल्व अरदास कर पवित्र ज्योत को विसर्जन किया। भिस्ती अध्यक्ष तुलसी सखरानी ने बताया की कार्यक्रम मे गंगाराम पेशवानी, हरिकिशन टहलानी, मोतीलाल लखानी, ललित लखवानी, परमानन्द तनवानी, शीतल दास हरवानी, मनीष सबदानी, कन्हैया लाल जगत्यानी, प्रदीप सावलानी, नाका रामसिंगानी, चंद्रप्रकाश तुलसानी, रमेश पमनानी, वासु पंजवानी, दीपक मोतीयानी, कमला छतवानी, पार्षदा रोमा लखवानी,लता मोतीयानी, रजनी लालवानी, ममता बाबानी, हेमा लखवानी, चंद्रा वाधवानी, भगवती लालवानी, मीना लालवानी, मानसी लखवानी, वर्षा रामचंदानी, कमला रामचंदानी, कमला लालवानी, मुस्कान लखवानी, पूजा मूलचंदानी, देवा मोनानी, लक्ष्मी लखवानी, रुक्मणि चेलानी आदि भक्तगण उपस्थित थे।