CG स्कूल BIG NEWS: स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री टेकाम का बड़ा बयान.... स्कूल खुलने पर असमंजस के बीच कही ये बात.... पढ़िए शिक्षा मंत्री ने क्या कुछ कहा.....




रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिलहाल थमने लगा है। हालांकि कुछ जिलों में मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है। नए मरीजों की संख्या में कमी के बीच प्रदेश में स्कूल खुलने का कयास लगाया जा रहा है। इस बीच स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम ने बड़ा बयान दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि भूपेश कैबिनेट में स्कूल खोलने का प्रस्ताव अभी नहीं दिया गया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि केंद्रीय गाइडलाइन आने के बाद ही स्कूल खोला जाएगा। बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। फिलहाल कैबिनेट में स्कूल खोलने का प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि कल कैबिनेट बैठक है और इस बैठक में स्कूल खोलने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है।
स्कूल तभी खुलेगा जब स्कूल खोलने के लिए केंद्र सरकार गाइडलाइन जारी करेगा, उसी गाइडलाइन के अनुरूप स्कूल खोला जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि स्कूल बंद होने के बाद भी मोहल्ला क्लास ऑनलाइन पढ़ाई से नए सत्र की पढ़ाई जारी है। मैं स्वयं मोहल्ला क्लास का निरीक्षण में जाता हूं। वहां कोरोना एडवाइजरी का विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिया गया है।
इस बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कह दिया है, चालू शिक्षा सत्र में भी असाइनमेंट के आधार पर शिक्षा और मूल्यांकन की व्यवस्था लागू रहेगी। अफसरों का कहना है कि कोरोना के चलते शिक्षा सत्र 2021-22 में स्कूलों का संचालन शुरू होने में अनिश्चितता बनी हुई है।
बोर्ड सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि पिछली बार की तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों को 6 असाइनमेंट दिए जाएंगे। पहला असाइनमेंट अगस्त महीने में जारी होगा। आखिरी असाइनमेंट जनवरी में मिलेगा। इस संबंध में प्राचार्यों को भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल के इस निर्देश के मुताबिक 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम भी पिछले वर्ष की तरह कम ही रहेगा। मंडल ने पिछले वर्ष पाठ्यक्रम में 30 से 40% की कटौती की थी।