आज ए,सी,सी अपने प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए मस्तूरी के लोहर्सी गांव में करने जा रही जनसुनवाई पिछली बार जमकर तोड़फोड़ के साथ हुआ था विरोध आख़िर क्यों ग्रामीण है इस प्रोजेक्ट को लेकर चिंतित जानें पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//ए सी सी प्लांट अपने प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए आज लोहर्सी में जनसुनवाई करने जा रही है जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है आपको बताते चले पिछली बार हुई जनसुनवाई में यहां जमकर विरोध के साथ तोड़फोड़ हुई थी और मामला रफा-दफा हो गया था तकरीबन 1 साल बीत जाने के बाद एसीसी आज फिर जनसुनवाई करवाने जा रही है मालूम हो कि कुछ गांव में एसीसी का प्रस्तावित प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है जिसके मद्देनज़र यह जनसुनवाई आज मस्तूरी ब्लाक के लोहर्सी ग्राम पंचायत में रखा गया है
क्यों है ग्रामीणों चिंतित
दरअसल जहां एसीसी का प्रोजेक्ट प्रस्तावित है वहां आसपास के 8 से 10 गांव में गर्मी के दिनों में खासकर पानी की भीषण समस्या होती है गर्मी के दिन आते ही वाटर लेवल इतना नीचे हो जाता है कि लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है घंटों इंतजार के बाद पानी मिलता है और यही सबसे बड़ी समस्या ग्रामीणों की चिंता बढ़ा रही है ग्रामीण बताते हैं कि प्रस्तावित प्रोजेक्ट एसीसी का अगर लग जाता है तो उनको पानी की आवश्यकता तो पड़ेगी तब की स्थिति में पानी कहां से लेंगे अगर वह भू जल का लगातार उपयोग करते हैं तो हमारे लिए पानी की समस्या और बढ़ जाएगी उनकी चिंता लाजिमी भी है क्योंकि लीलगर नदी में इतना पानी भी नहीं है जिससे किसी भी प्रोजेक्ट को चलाया जा सके गर्मी की दिनों में यह भी लगभग सुख ही जाता है दूसरी यह है कि ग्रामीण नहीं चाहते कि किसी भी तरह से उनको धूल डस्ट का सामना करना पड़े ऊपर से प्रोजेक्ट जमीन में उतरने के साथ सैकड़ो पेड़ों को भी काटा जाएगा यह भी इनकी एक बड़ी समस्या है हालांकि मैनेजमेंट ने जनसुनवाई के पूर्व कड़ी मेहनत की है घूम घूम कर सभी को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है देखना होगा जनसुनवाई का रिजल्ट पॉजिटिव आता है या नेगेटिव ?