श्री मसानिया भैरव नाथ विकास समिति के युवा अध्यक्ष का किया स्वागत

श्री मसानिया भैरव नाथ विकास समिति के युवा अध्यक्ष का किया स्वागत
श्री मसानिया भैरव नाथ विकास समिति के युवा अध्यक्ष का किया स्वागत

भीलवाड़ा। शारदीय नवरात्र पर्व के आठवे दिन एस.एन. क्लब, गरबा पांडाल सिंधुनगर परिवार द्वारा आयोजित गरबा आयोजन में श्री मसानिया भैरव नाथ विकास समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सौलंकी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। श्री मसानिया भैरव नाथ विकास समिति के कई सदस्यों ने आयोजन में भाग लेकर माता रानी का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सुंदर खेतानी, पंकज आडवाणी, गौभक्त किशोर लखवानी, पवन सिंधी,  सतीश सिंधी, मोहित बिनवानी, सुमित झामनानी आदि मौजूद थे।