भाजपा नेता का मर्डर: 10 दिन में बीजेपी नेताओं पर तीसरा बड़ा हमला.... BJP नेता की गोली मारकर हत्या.... विधानसभा प्रभारी को गोलियों से भूना.... मचा हड़कंप.....




डेस्क। कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने भाजपा नेता जावेद अहमद डार की गोली मार कर हत्या कर दी है। जावेद होमशालिबुग विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रभारी थे। आतंकियों ने डार को निशाना बनाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमला हुआ है जिसमें बीजेपी नेता जावेद अहमद डार की मौत हो गई है।
जावेद अहमद बीजेपी की कुलगाम यूनिट के सदस्य थे और उन पर होमशालीबाग चुनाव क्षेत्र का प्रभार भी था। बीजेपी की कश्मीर मीडिया सेल के हेड मंजूर अहमद ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। आतंकी वारदात में गोली लगने के बाद जावेद गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अस्पताल में बीजेपी नेता ने दम तोड़ दिया। आतंकियों ने करीब चार बजकर 30 मिनट पर दक्षिण कश्मीर के ब्रजलू जागीर इलाके में जावेद अहमद डार को उनके घर के करीब गोली मार दी।
अब इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। आतंकी लगातार बीजेपी नेताओं को निशाना बना रहे हैं। बीजेपी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी इस हमले को निंदनीय बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अहमद के परिवार के साथ मेरी संवेदना है, अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। भाजपा इकाई ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि कुलगाम में जावेद अहमद डार की हत्या आतंकियों की हताशा को दर्शाता है। यह कायरतापूर्ण कृत्य है। जावदे के परिवार के साथ पार्टी की संवेदनाएं हैं।