CG AUDIO- चौकी प्रभारी लाइन अटैच: 'डीलिंग' का AUDIO वायरल.... ऑडियो में कहा 10 लाख दो.... रात में गाड़ी लेकर आना माल ले जाना.... पुलिसवाले क्विंटल भर गांजे की कर रहे हैं डील.... चौकी प्रभारी को किया गया लाइन अटैच.... जांच अधिकारी नियुक्त.... सुनिए AUDIO.....
Line attached to outpost in-charge after alleged audio related to money transaction went viral




...
बलौदाबाजार। पैसा लेनदेन संबंधी कथित ऑडियो वायरल होने पर चौकी प्रभारी लवन को लाइन अटैच किया गया। आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो के अनुसार, खुलेआम लाखों की डील हो रही है। एसपी तक का नाम लिया जा रहा है। उसके बावजूद दोषियों पर कार्रवाई नहीं होना। सवाल खड़े कर रही है। प्रकरण बलौदाबाजार जिले के लवन चौकी प्रभारी बीके सोम और एसआई संजीव राजपूत का है। आडियो में जिन दो साहब की आवाज सामने आ रही है। कथित आडियो में उन्ही दो पुलिसकर्मियों की बतायी जा रही है। संपूर्ण प्रकरण की जांच हेतु उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
दिनांक 28.02.2022 को चौकी लवन पुलिस द्वारा एक क्विंटल गांजा जप्त कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उक्त मामले में सोशल मीडिया में कथित ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें चौकी प्रभारी एवं आरोपियों के मध्य पैसे लेनदेन संबंधी बात का दावा किया गया है। मामले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक बी.के.सोम चौकी प्रभारी लवन को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच किया गया है। संपूर्ण मामले की जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बलौदाबाजार को आदेशित किया गया है। उपनिरीक्षक हितेश जंघेल को पुलिस चौकी प्रभारी लवन के रूप में पदस्थ किया गया है।