CG- डांसर की हत्या: 5 माह पहले लव मैरिज.... अब महिला की मिली लाश.... ऑर्केस्ट्रा में गाना गाने और डांस करने का करती थी काम.... प्रेमिका पत्नी की चरित्र शंका को लेकर मारपीट करता था पति.... फिर जो हुआ... पति गिरफ्तार.....

dancer murder 5 months ago love marriage now woman body found Used to sing and dance in the orchestra

CG- डांसर की हत्या: 5 माह पहले लव मैरिज.... अब महिला की मिली लाश.... ऑर्केस्ट्रा में गाना गाने और डांस करने का करती थी काम.... प्रेमिका पत्नी की चरित्र शंका को लेकर मारपीट करता था पति.... फिर जो हुआ... पति गिरफ्तार.....

...

कोरबा। डांसर की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। शव उसी के बिस्तर पर पड़ा मिला था। महिला ऑर्केस्ट्रा में गाना गाने और डांस का काम करती थी। उसने ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले प्रेमी से 5 महीने पहले लव मैरिज की थी। अपने प्रेमिका पत्नी की चरित्र शंका को लेकर हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित करने वाले आरोपी राहुल बंजारे निवासी हरदीबाजार को चौकी हरदीबाजार पुलिस द्वारा तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। मामला चौकी हरदीबाजार का है। माही श्रीवास ने 5 माह पूर्व राहुल बंजारे साकिन हरदीबाजार पुरानी बस्ती से प्रेम विवाह किया था। तथा यदुनाथ सिंह राठौर के किराये के मकान हरदीबाजार में दोनों रहते थे। 

दोनों में हमेशा झगड़ा होता था। राहुल बंजारे शराब पीकर मारपीट करता था और माही श्रीवास के चरित्र पर शंका करता था। राहुल बंजारे ने फोन कर शाली को बोला कि मैं तुम्हारी बहन माही को बेल्ट से मार रहा हूँ। चूंकि आये दिन दोनो के बीच झगड़ा होता था इसलिए शाली ध्यान नही दिया। सुबह 6 बजे माँ ने फोन कर बेटी को बताई कि माही बेड में बेहोश पड़ी है। तो अपनी बहन पूजा श्रीवास के साथ जाकर देखी तो माही मृत हालत में बेड में पड़ी थी उसके गले के पास संतरा रंग का चुनरी का कपड़ा पड़ा था। माही के गला में काला निशान था। कमरे में पंखे में बांकी का चुनरी बंधा हुआ था। 

जिसका आधा भाग कटा हुआ था। माही ने राहुल बंजारे के द्वारा आये दिन झगड़ा मारपीट करने व दिनांक 24.02.22 की रात्रि भी झगड़ा विवाद करने और चरित्र को लेकर शंका कर प्रताड़ित करने से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस रिपोर्ट पर चौकी हरदीबाजार में अपराध क्रमांक 71/2022 धारा 306 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के कुशल मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपी राहुल बंजारे पिता संतकुमार बंजारे साकिन पुरानी बस्ती हरदीबाजार, चौकी हरदीबाजार को घेराबंदी कर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।