शादी का झांसा देकर विधवा महिला से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज




भीलवाड़ा। शहर में एक विधवा महिला को शादी का झांसा देकर उसी के घर मे उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है, प्रताप नगर थाना पुलिस के अनुसार, 22 फरवरी को एक विधवा महिला ने कमला विहार निवासी बलवीर सिंह परमार के खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमे पीडिता ने बताया कि लगभग तीन- चार माह पूर्व वह रोजगार की तलश में आरोपी बलवीर सिंह परमार के सम्पर्क में आई। उसके बाद आरोपी लगातार उसे मोबाईल पर मैसेज भेजता रहा और उसे विश्वास में लेकर कहा कि वह उसे अच्छा रोजगार दिला देगा और अगर कहीं काम नहीं मिला तो खुद अपनी फैक्ट्री में ही रख लेगा। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता के घर का पता मालूम कर उसके घर पर आना-जाना शुरू कर दिया और शादी का झांसा देकर उसके ही घर में कई बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म व अश्लील हरकते की और जब भी पीड़िता एतराज करती तो उसे शादी करने का झांसा देता रहा। कुछ दिन पहले भी आरोपी ने मोबाईल से अश्लील वीडियो बना लिए और उसके बाद आरोपी ने उसे कहा कि वह अब उसका साथ नहीं दे सकता और उसने जितना भी उपयोग किया है, पीड़िता चाहे तो उसके रूपये ले ले। यह सुनकर पीड़िता हैरान हो गई,
इस तरह आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर शारीरिक संबंध बनाये और अब पीड़िता को मझधार में छोड़ दिया है।पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।