आपके लिए गुड न्यूज: अब आप गूगल से कहकर सर्च रिजल्ट में आने वाली अपनी जानकारी को हटवा सकते है, यह है तरीका.
Now you can get your information coming in the search result.




NBL, 29/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. Good news for you: Now you can get your information coming in the search result removed by asking Google, this is the way.
यदि आप भी इस बात से परेशान हैं कि गूगल के सर्च रिजल्ट में आपकी जानकारी आ रही है तो यह आपके लिए गुड न्यूज है। अब आप गूगल से कहकर सर्च रिजल्ट में आने वाली अपनी जानकारी को हटवा सकते है, पढ़े विस्तार से..
गूगल ने अपनी नई पॉलिसी जारी की है जिसके तहत यूजर्स को गूगल प्लेटफॉर्म पर मौजूद ऑनलाइन पर्सनल डिटेल को हटाने का मौका मिलेगा। उदाहरण के तौर पर यदि गूगल सर्च रिजल्ट में आपकी फोटो, ई-मेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर आ रहा है तो आप इन्हें हटवा सकेंगे।
नई पॉलिसी को लेकर गूगल के पॉलिसी हेड Michelle Chang ने कहा है कि जब आप गूगल पर अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस या घर का पता सर्च करते हैं, तो कई बार आपको यह जानकारी मिल जाती है जो कि आपकी प्राइवेसी के लिए ठीक नहीं है।
अब गूगल की ओर से ऐसी जानकारियों को हटाने का विकल्प दिया जा रहा है। वैसे आपको बता दें कि गूगल सिर्फ उन्हीं जानकारियों को हटाएगा जिनसे आपको नुकसान होने की संभावना है या फिर आपके साथ फ्रॉड होने की आशंका है।
यदि आप भी गूगल से अपनी जानकारियों को हटवाना चाहते हैं तो गूगल के हेल्पलाइन ई-मेल आईडी पर आपको मेल करना होगा और उसके बाद गूगल रिव्यू करेगा और फिर आपकी जानकारी हटाई जाएगी, हालांकि यह जानकारी गूगल के अलावा किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर मौजूद रह सकती है।