बुद्ध पूर्णिमा व पूज्य बाबा शेवाराम साहेब जी के मासिक प्राकट्य उत्सव पर किया माँ गंगा तट पर अभिषेक




भीलवाड़ा। हरि शेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने हरिद्वार प्रवास के दौरान 16 मई 2022 सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा व पूज्य बाबा शेवाराम साहेब के मासिक प्राकट्य उत्सव पर माँ गंगा के तट पर अभिषेक पूजन अर्चन आरती की। प्रातःकाल उन्होंने गंगा स्नान कर सभी के लिए प्रार्थना की। तत्पश्चात् साँय काल में अभिषेक किया। स्वामी जी के साथ आश्रम के संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, सिद्धार्थ व कुणाल ने भी पूजन किया। स्वामी जी ने बताया की वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध को बोधगया में ज्ञान प्राप्त हुआ था। कुछ मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म भी हुआ था। साथ ही हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा राजस्थान में भी संत मयाराम व संत राजाराम द्वारा सत्संग कीर्तन कर बाबा शेवाराम साहब जी का गुणगान कर उत्सव मनाया। अरदास पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।