देश में सदियो से फैली बीमारी भ्रष्टाचार व घोटाले का पर्दाफ़ास अगर केंद्र सरकार कर रहे हैं,ED, CBI के माध्यम से तो विपक्षी दलों के नेताओं को साथ देनी चाहिए, अगर सही है तो बच जायेगा अगर गलत है तो जेल जायेंगे, सच को आँच नहीं.

If the central government is exposing corruption and scams

देश में सदियो से फैली बीमारी भ्रष्टाचार व घोटाले का पर्दाफ़ास अगर केंद्र सरकार कर रहे हैं,ED, CBI के माध्यम से तो विपक्षी दलों के नेताओं को साथ देनी चाहिए, अगर सही है तो बच जायेगा अगर गलत है तो जेल जायेंगे, सच को आँच नहीं.
देश में सदियो से फैली बीमारी भ्रष्टाचार व घोटाले का पर्दाफ़ास अगर केंद्र सरकार कर रहे हैं,ED, CBI के माध्यम से तो विपक्षी दलों के नेताओं को साथ देनी चाहिए, अगर सही है तो बच जायेगा अगर गलत है तो जेल जायेंगे, सच को आँच नहीं.

NBL, 07/03/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: If the central government is exposing corruption and scams that have been spreading for centuries in the country, through ED, CBI, then the leaders of the opposition parties should support, if it is right then it will be saved, if it is wrong then it will go to jail No.

जब से अंग्रेजो के चंगुल से देश आजाद हुआ है, तब से आज तक देश में भ्रष्टाचार व घोटाले हो रहे हैं, पहले बाहर से आये ब्रिटीश शासन अंग्रेजो ने लुटा अब इन अंग्रेजो से भी खतरानाक लुटेरा देश के अंदर है, शासकीय कर्मचारी व बड़े ओहदे मे बैठे बड़े अधिकारी सब के सब चोर है, गिने चुने अधिकारी व कर्मचारी है,देश मे जिनके अंदर ईमानदारी व देश हित सच्चा सेवा करने का जज्बा है, देश के लोगों की हर बुनियादी जरूरतों के अंदर एक राक्षस बैठा है वह है भ्रष्टाचार व घोटाले जो देश को बुरी तरह से खोखला कर दिया है। 

अब इनके माई बाप है देश के नेता जो इन सरकारी संस्था को हैंडल करता है, इनके बेगैर तो देश के कोई भी कार्य का फाइल पास होता नहीं क्योकि यह नेता अपने विभाग का भगवान होता है, और भगवान को प्रसाद चढ़ाये बैगर काम आगे बढ़ता ही नहीं, जो नेता ईमानदारी से काम को आगे बढ़ाता है तो उनके विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बैमान होता है, जो सही गुणवत्ता से काम न करते हुए पूरे पूरे बजट के रुपिया पैसा को ही खा जाते है, और आम जनता अगर सवाल उठाते है तो हम अधिकारी व कर्मचारी क्या करे जब उपर से भ्रष्टाचार व घोटाले हो रहा है तो हम अपने घर से थोड़े ही पैसा लगाएंगे जाओ अपने नेता जी से पूछो अब किसको गरज है जो नेता जी के पास जाकर सवाल उठाने की व उनको पूछने का और यह सवाल उनके विरोधी नेता ही पूछ सकते है अपने राजनीतिक फायदे के लिए, और देश के जनता से वोट लेने के लिए। म्याउ बिल्ली बन जाता है जैसे उसने कभी गलत ही नहीं करता वही एक ऐसा नेता है देश मे जो देश के हित के बारे में सोचता है, पता चला आने वाले चुनाव जितने के बाद वही सच्चा नेता देश में सबसे बेईमान नेता है, सफेद चादर ओढ़े शैतान है जो देश के किसी भी जनता के हित में सही कार्य नहीं किया केवल और केवल अपने घर के तिजौरी भरने के सिवाय।

अभी वर्तमान में देश मे एक अच्छे नेता केंद्र में बैठा है और पुराने बैमान नेताओ की भ्रष्टाचार व घोटाले को ED, CBI के माध्यम से देश के सामने उजागर कर रहे हैं तो गलत कहा पर कर रहे हैं, जो चोर नेता बदले की भावना से देख रहे हैं, केंद्र सरकार को आपको अगर ऐसा गलत लग रहा है तो आप भ्रष्ट नेता अपने आप को बरी करवा लो बिना दाग धब्बे से फिर देश के लोग खुद जान जायेंगे की केंद्र में बैठी सरकार बदले की भावना से इन अच्छे ईमानदार नेताओ को परेशान कर रहे हैं, और सहानुभूति वोट आने वाले चुनाव में आपको मिल जायेगा और आप चिल्ला चिल्लाकर केंद्र में बैठे वर्तमान सरकार को घेर सकते हैं और आपके चाहने वाले आपको साथ देंगे और आपका और आपके पार्टी का वोट परसेंट बढ़ जायेगा और आज बीजेपी का सरकार है कल आपका पार्टी केंद्र सरकार की गद्दी पर बैठ जायेगा फिर बदला ले लेना जो आपको सताया है बिना कारण से उनको यही नियम देश में सदियो से चलता आ रहा है।

आज देश में जो भी नेता व अधिकारी व कर्मचारी व व्यापारी के उपर दाग लगा है, भ्रष्टाचार व घोटाले का उनमें कुछ न कुछ सच्चाई है तभी उनके उपर कार्यवाही की जा रही है ED/CBI/IT के माध्यम से और इन संस्थाओ का साथ पूरे देश वासियों को देनी चाहिए ताकि इन जाँच ऐजेसियों का हौसला बुलंद हो और देश के लुटा हुआ धन को वापस ला सके और देश हित के कामो मे लगा सके, जो इन भ्रष्ट लोग करोड़ अरबो रूपये देश वासियों का छुपा कर रखे हुए हैं जो इनके आल औलाद लक्जरी जिंदगी जी रहे हैं हम देश वासियों के रुपिया पैसा से उनके इज्जत को भी दाग लगनी चाहिए चोर होने का और पद पदवी खोने का, हम देश वासियों को तो इन भ्रष्ट लोगों का साथ बिल्कुल भी नहीं देना चाहिए इनके रुपिया पैसा को बचाने के लिए धरना प्रदर्शन कर प्रोटेक्सन नहीं देनी चाहिए यही सच्चा देश भक्ति है।