CG मंत्री के निज सचिव की छुट्टी BIG NEWS: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... शिक्षा मंत्री के निज सचिव की छुटटी.... शिकायतों के बाद सरकार की कार्रवाई.... ये बनें नए पर्सनल सिकरेट्री.... देखें आदेश.....

CG मंत्री के निज सचिव की छुट्टी BIG NEWS: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... शिक्षा मंत्री के निज सचिव की छुटटी.... शिकायतों के बाद सरकार की कार्रवाई.... ये बनें नए पर्सनल सिकरेट्री.... देखें आदेश.....

...

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। शिक्षा मंत्री के निज सचिव अजय सोनी की छुट्टी हो गयी है। अजय सोनी के स्थान पर केके राठौर को शिक्षा मंत्री का विशेष सहायक बनाया गया है। इससे पहले 20 दिसम्बर को GAD की तरफ से स्कूल शिक्षा मंत्री मंत्री के निज सहायक अजय सोनी को हटाने का आदेश जारी किया गया था। अजय सोनी CMO आफिस रायपुर में NMA थे। उनकी सेवाएं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग को सौंपी गई है। वही नये विशेष सचिव बनाये गए। केके राठौर अभी निज सचिव औद्योगिक विकास निगम में थे।

स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम के निज सहायक सचिव अजय सोनी को हटा दिया गया है। उनके जगह उद्योग भवन में तैनात निज सचिव केके राठौर को शिक्षा विभाग के निज सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बता दें के के राठौड़ पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के नीज सहायक रहे हैं और वे भी चर्चित रहे हैं।

जारी आदेश में कहा गया है की राज्य शासन एतद्द्द्वारा के. के. राठौर, निज सचिव, छ.ग. राज्य औद्योगिक विकास निगम मुख्यालय, उद्योग भवन, रायपुर को मान. डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, अतिरिक्त प्रभार स्कूल शिक्षा, सहकारिता की निजी स्थापना में उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से. अस्थाई रूप से, आगामी आदेश तक विशेष सहायक पद के विरूद्ध पदस्थ करता है। के. के. राठौर को उनके संवर्ग के वेतनमान की पात्रता होगी। इनकी सेवा शर्ते बाद में जारी की जायेंगी।